Maharashtra Police Recruitment : 5 people caught copying during police recruitment in Maharashtra, 18,000 people took the exam
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    भद्रावती. गुप्त सूचना के आधार पर भद्रावती पुलिस ने तहसील में दो स्थानों पर मुर्गाबाजार पर छापामार कार्रवाई करते हुवे 1 लाख 61 हजार 800 रूपए का माल जब्त किया. मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार किए गए.

    तहसील के चिरादेवी व मांगली में खेत में कुछ व्यक्ति मुर्गाबाजार लेकर जुआ खेलने गुप्त सूचना मिली. इसके अनुसार पुलिस ने पंच समेत मौजा चिरादेवी गांव से सटे घने जंगल परिसर में छापामार कार्रवाई की. घटनास्थल पर 7 व्यक्ति मुर्गाबाजार खेलते हुवे पाए गए. पुलिस ने उन्हे हिरासत में लेकर उनके पास से मुर्गाबाजार के लिए आवश्यक साहित्य, मुर्गे व वाहन ऐसा कुल 1 लाख 12 हजार 500 रुपये का माल जब्त किया. मौजा मांगली के घने जंगल परिसर में कार्रवाई करने पर 3 व्यक्ति मुर्गाबाजार चलाकर जुआ खेलते हुवे पाए गए. उन्हे हिरासत में लेकर मुर्गाबाजार के साहित्य, मुर्गे व वाहन ऐसा कुल 49 हजार 300 रुपए का माल जब्त किया. 

    सभी आरोपीयों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ कानून धारा 12 (ब) अनुसार अपराध दर्ज किया है. आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है. यह कारवाई अतिरिक्त जिला पुलिस अधिक्षक अतुल कुलकर्णी व उपविभागीय पुलिस अधिकारी सांगले के मार्गदर्शन में  भद्रावती पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक गोपाल भारती, उपनिरीक्षक गजानन तेलरांधे, पुलिस कर्मचारी शशांक बदामवार, जगदिश झाडे, निकेश ढेंगे, अजय झाडे, रोहीत चिटगिरे, विश्वनाथ चुदरी ने की.