उत्पादन शुल्क विभाग के सामने मनसे का भजन आंदोलन

    Loading

    •  प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास 

    चंद्रपुर. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चंद्रपुर शहर अध्यक्ष मनदिप रोडे के नेतृत्व में विविध मांगो को लेकर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग कार्यालय के सामने प्रशासन का ध्यान आकर्षिक करने हेतु भजन आंदोलन किया गया. मांगो पर विचार नही करने पर जटपुरा गेट के पास नागरिकों का हस्ताक्षर अभीयान चलाकर शराब दूकान स्थलांतरित कर मतदान लेने का इशारा दिया है. 

    शहर में मुख्य मार्ग पर आनंद वाईन शॉप, तुकूम में मंगेश बिअर बार, देशी शराब दुकान सडकों पर लगाए जाने से यातायात समस्या निर्माण हुई है. पैदल चलनेवाले नागरिक व वाहन चालकों को कई समस्याओं का सामना करना पड रहा है. सडक पर हादसे की बढ रहे है. शराब दूकान व बीअर शापी के चलते सडक से गुजरनेवाली महिलाए, स्कूल छात्रा के साथ छेडछाड के मामले बढ रहे है. तीनों दूकानों से कानून व सुव्यवस्था का प्रश्न निर्माण हुआ है. 

    नागरिकों के असुविधाय की ओर उत्पादन शुल्क विभाग, महानगरपालिका शहर पुलिस, यातायात विभाग, जिला प्रशासन की अनदेखी हो रही है. पिछले 2 महिनों से मनसे चंद्रपुर शहर नागरिकों के साथ आंदोलन व ज्ञापन दे रही है. परंतु उत्पादन शुल्क विभाग के अधिकारी शराब दूकानदारों के साथ साझगांठ कर मनसे पदाधिाकरीयों पर अपराध दर्ज कर रहे है. प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने हेतु बुधवार को राज्य उत्पादन शुल्क विभाग परिसर में मनसे चंद्रपुर शहर अध्यक्ष मनदिप रोडे के नेतृत्व में भजन आंदोलन किया गया. नागरिकों की सुविधाओं तथा अन्य की ओर अनदेखी करने पर नागरिको द्वारा हस्ताक्षर अभीयान चलाकर शराब दूकान स्थलांतरित करने के लिए मतदान लिए आने का इशारा मनदीप रोडे ने दिया है. 

    आंदोलन में पदाधिकारी मनसे शहर सचिव सुमित करपे, शहर उपाध्यक्ष बाला चंदनवार, महिला शाखा अध्यक्ष संगीता धात्रक, संदीप अरडे, नितीन बावणे, नितेश जांभुलकर, राहुल मडावी, अधर मिश्रा, राकेश हनुमंते, विक्की हत्तीमारे, राम सारवा, प्रशांत खामत, मोहित पारीख, प्रकाश कांबले, प्रथमेश रामटेके, बंटी कास्तावार, अमोल क्षीरसागर आदि मनसे सैनिक उपस्थित थे.