Gambling Den Raid, Majri, Chandrapur

Loading

माजरी (सं). भद्रावती तहसील के बरांज तांडा गांव के पीछे जंगल में एक जुए के अड्डे पर छापेमारी कर जुआ खेल रहे आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. उक्त कार्रवाई 26 जनवरी को तांडा गांव के पास जंगल में की गई.

पुलिस ने बताया कि उक्त घटना में 4 लाख 62 हजार दो सौ रुपये का माल जब्त किया गया है. गोपनीय सूचना मिली कि बरांज तांडा गांव के पीछे जंगल में जुआ चल रहा है, भद्रावती पुलिस ने कार्रवाई के लिए एक टीम मौके पर भेजी. पुलिस के आते ही कुछ जुआरी जंगल में भाग गये, जबकि आठ जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. इसमें आरोपी प्रशांत जठ्ठलवार (38), राहणार किल्ला वार्ड, एजाज गुलाब खां पठाण (25) डोलारा तलाव, सूरज दिलीप इंगोले (34) डोलारा तलाव, युवराज दयाराम चौधरी (48) संताजी नगर, इरफानअबू कुरेशी (30), आंबेडकर वार्ड, अमित वाढई (31) मंजुषा लेआउट, इकबाल मदार शेख (35) भंगाराम वार्ड, नौशाद युसुफ (40) चीचोर्डी ऐसे आरोपियों के नाम है.

इस कार्रवाई में पंचनामा कर जुए की रकम समेत चार लाख 62 हजार दो सौ रुपये और आठ मोटर साइकिलें जब्त की गईं. उक्त आरोपियों के विरूद्ध महाराष्ट्र जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई. उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, उपविभागीय पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन और थानेदार बिपिन इंगले, सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल किटे, अमोल कोल्हे और अन्य पुलिस कर्मियों के नेतृत्व में की गई.