Representative Pic
Representative Pic

    Loading

    • एक्टिव मरिजों की संख्या 1496  

    चंद्रपुर. कोरोना की तीसरी लहर तेजी से पैर फैला रही है. दिनों दिन कोरोना बाधितों के आंकडों में तेजी से वृध्दी हो रही है. चंद्रपुर जिल में सर्वाधित बाधित चंद्रपुर शहर महानगरपालिका क्षेत्र में पाए जा रहे है. पिछले 6 दिनों में सर्वाधिक कोरोना बाधित शहरी क्षेत्र में पाए जा रहे है. रविवार को चंद्रपुर मनपा क्षेत्र में बाधितों ने शतक पार किया है. रविवार को चंद्रपुर शहर में 101 बाधित पाए गए. रिवार को जिले में 268 तक कोरोना बाधितों की संख्या पायी गई. 

    कोरोना बाधितों की संख्या में लगातार वृध्दी हो रही है जिले में एक्टिव मरिजों की संख्या 1400 से पार पहुच गयी है. विगत 24 घंटे में जिले में 106 बाधितों ने कोरोना पर मात की है. तो 268 नए बाधित पाए गए. जिले में रविवार को मृतकों का आंकडा जीरो रहा. एक्टिव बाधित 1496 है जिनपर उपचार चल रहा है. 

    स्वास्थ विभाग द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर बाधित मरिजों में चंद्रपुर मनपा क्षेत्र में 101, चंद्रपुर 28, बल्लारपूर 44, भद्रावती 30, ब्रम्हपुरी 7, नागभीड 8, सिंदेवाही 2, मूल 1, सावली 2, गोंडपिपरी 1, राजुरा 15, वरोरा 18, तो कोरपना 8, जिवती में 3 बाधित पाए गए. पोंभूर्णा, चिमूर व अन्य स्थानों पर बाधितों की संख्या जीरों पर है. 

    जिले में अबतक कुल बाधितों  की संख्या 90 हजार 727 पर पहुची है. शुरूवात से अबतक 87 हजार 686 बाधित स्वस्थ हुवे है. अबतक 8 लाख 20 हजार 579 नमुनों की जांच की गई जिनमें से 7 लाख 28 हजार 362 नमुने निगेटीव्ह पाए गए. जिले में अबतक 1545 बाधितों की मृत्यु हुवी है.

    मनपा क्षेत्र में सर्वाधित बाधित 

    तीसरे लहर में जिले में चंद्रपुर मनपा क्षेत्र में सबसे अधिक मरिज पाए जा रहे है. 11 जनवरी को 42 मरिज, 12 जनवरी को 118 मरिज, 13 जनवरी को 100 मरिज, 14 जनवरी को 67 मरिज, 15 जनवरी को 212 मरिज तो रविवार 16 जनवरी को 101 मरिज केवल चंद्रपुर मनपा क्षेत्र में पाए गए. विशेष यह है की पिछले 6 दिनों में चंद्रपुर मनपा क्षेत्र में जिले से सर्वाधित बाधित पाए गए है. यह चिंताजनक है. नियमों पर अंमल नही करने पर शहर में यह संख्या अधिक बढने की संभावना है. 

    प्रशासन का आह्वान  

     नागरिकों ने पुर्णत: कोरोना समाप्त हुवा है इसके भ्रम में ना रहकर हमेशा मास्क का इस्तेमाल करने, बार_बार हाथ धोने, सुरक्षित दूरीयां बनाए रखने का आह्वान जिलाधिश अजय गुल्हाने ने किया है.