आतंक मचाने वाले बंदर को वन विभाग ने किया कैद

    Loading

    चंद्रपुर. जिले के गोंडपिंपरी तहसील के विठ्ठलवाडा गांव में पिछले कुछ दिनों से एक बंदर उत्पात मचाया था. जिससे नागरीक काफी त्रस्त थे. कुछ लोगों पर बंदर ने हमला भी किया. तो किसी के मकान के भीतर घुसकर वस्तु व तो खाद्य पदार्थ का नुकसान करता था.

    परिसर के इमली के पेड वर यह बंदर विश्राम करता था. बंदर के प्रतिदिन के इस बर्ताव से त्रस्त नागरीकों ने वनविभाग से बंदर का बंदोबस्त करने की मांग की थी. जिसके आधार पर परिसर में पिंजरा लगाया गया था. आखिरकार बंदर को पकडने में वनविभाग को सफलता मिली. 

    गांववासियों की मांग पर वनविभाग टिम बंदर को पकडने से विठ्ठलवाडा पहुची. बंदर को पकडने पिंजरा लगाया गया. इस समय पिंजरे में खाने के साहित्य रखे गए व प्रवेशद्वार खूला रखा गया. वनविभाग कर्मचारी बंदर की हर एक हरकत पर नजर रखे हुवे थे. दौरान कुछ ही समय में बंदर इमली के पेड से नीचे आ गया व खाद्यपदार्थ की लालच में पिंजरे में घुसने के बाद कैद हो गया. बंदर के पिंजरे में कैद होने से नागरीकों ने राहत की सास ली.