Maharashtra's Nashik recorded the highest rainfall for the month of December, unseasonal rains broke the record
File Photo

    Loading

    चंद्रपुर. शनिवार की रात जिले की कुछ तहसीलों में हुई बेमौसम बरसात की वजह से आज चंद्रपुर शहर का मौसम खुशमिजाज रहा. आज दिन भर महानगर वासियों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली है. वैसे रविवार अवकाश का दिन होने की वजह से महानगर की सडकों में वाहनों का आवागमन कम ही रहा है.

    मौसम विभाग ने नवतपा के बाद तीन दिनों तक हिट वेव की चेतावनी दी थी. किंतु शनिवार की रात चंद्रपुर महानगर पालिका क्षेत्र, बल्लारपुर, कोरपना तहसील के कुछ हिस्सों में हल्की बरसात हुई है. इसकी वजह से आज जिले का तापमान में गिरावट आकर 42.9 डिसे दर्ज किया गया. आज सुबह से ही महानगर, कोरपना तहसील के गडचांदूर, बल्लारपुर में बादल छाए रहे है. वहीं जिले के ब्रम्हपुरी का तापमान गोंदिया के साथ 46.2 डिसे दर्ज किया गया जो विदर्भ में सर्वाधिक है. अकोला 44.8, अमरावती 44.2, बुलढाना 40, गडचिरोली 41.8, नागपुर 45.2 और वर्धा का तापमान 45 डिसे दर्ज किया गया है.