5 बाधितों ने जीती कोरोना से जंग, अब केवल 9 मरीज सक्रिय

Loading

गड़चिरोली. जिले में जिस गति में कोरोना बाधित मरीज पाए जा रहे हैं, उसी की तुलना में बाधित मरीज कोरोना मुक्त भी हो रहे हैं. जिससे जिले के लिए राहत की बात साबित हो रही है. मंगलवार को एक ही दिन में कुल 5 मरीज कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ्य हुए हैं. जिससे कोरोनामुक्त होने वाले मरीजों का आकड़ा बढ़कर 57 हुआ है. अब तक जिले में 67 मरीज कोरोना बाधित पाए गए थे. जिसमें से 57 मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं. जिससे अब जिले में केवल 9 मरीज कोरोना सक्रिय हैं. उनका जिला अस्पताल में इलाज शुरू है. 

ठीक हुए लोगों को किया डिस्चार्ज
जिले के देसाईगंज तहसील के 5 कोरोना बाधित मरीज मंगलवार को एक ही दिन में कोरोना पर विजय प्राप्त कर स्वस्थ्य हुए. गड़चिरोली जिला अस्पताल में से उन्हें डिस्चार्ज कर घर रवाना किया गया. गड़चिरोली जिला अस्पताल से उन्हें रवाना करते हुए तालियां बजाते हुए उनका उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें विदा किया गया. इस समय जिला शल्य चिकित्सक डा. अनिल रूड़े तथा स्वास्थ्य अधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे.

बाहरी क्षेत्र से लौटने वाले ही पाजिटिव
जिले में बाहरी क्षेत्र से लौटने वाले मरीज कोरोना बाधित पाए जा रहे हैं. सतर्कता की दृष्टि से उन्हें संस्थात्मक क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. जिससे कोरोना का संक्रमण होने का खतरा कम है. जिला प्रशासन आवश्यक सतर्कता बरत रहा है. जिले में 18 मई को प्रथम कोरोना बाधित पाया गया था. जिसके पश्चात दिन ब दिन कोरोना बाधित मिलने का आकड़ा बढ़ता गया. 29 जून तक कुल 67 कोरोना बाधित मरीज पाए गए. मंगलवार को शाम तक एक भी बाधित मरीज नहीं पाया गया है. जिले के सभी तहसीलों में कोरोना बाधित मिले हैं. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के उपाययोजना के चलते बाधित मरीज स्वस्थ्य होने का प्रमाण भी बढ़ गया है. 67 बाधितों में से 57 मरीज अब तक कोरोनामुक्त हुए हैं.

6 तहसील हुए कोरोनामुक्त
जिले में सभी 12 तहसीलों में कोरोना बाधित मरीज पाए गए हैं. जिससे चलते जिले में अब तक कुल 67 कोरोना बाधित मरीज पाए गए हैं. इसमें से 57 मरीज कोरोना मुक्त हुए है. जिससे चलते जिले के कुल 6 तहसील कोरोना मुक्त हुए हैं.