File Pic
File Pic

Loading

गड़चिरोली. अतिक्रमणधारक किसानों का धान महामंडल या एपीएमसीला को खरीदी करने की अनुमति दे, ऐसी मांग भाजपा बंगाली आघाडी की ओर से जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन से की गई है. 

गडचिरोली जिले के 1 ई अतिक्रमण पंजियन बुक में जिन किसानों का नाम समाविष्ठ होता है, व जिन किसानों की पटवारी पंजियन है, ऐसा प्रमाणपत्र दिए जा रहे थे. ऐसे सभी किसानों की धान उपज अबतक महामंडल व एपीएमसी खरीदी कर रही थी. जिससे खेती करनेवाले गरीब किसानों को दिक्कते निर्माण नहीं हो रही थी. मात्र इस वर्ष ऐसे सभी किसानों के धान खरीदी करने को महामंडल व एपीएमसी इन्कार कर रही है. जिससे किसानों पर अन्याय हो रहा है. धान बिक्री करने को दिक्कते निर्माण हो रही है.

सभी किसानों का धान महामंडल व एपीएमसी खरीदी करेगी, ऐसा निर्णय लेकर किसानों पर होनेवाला अन्याय दूर करे, ऐसी बात भी ज्ञापन में कहीं गई है. इस समय जिलाधिकारी दीपक सिंगला ने ज्ञापन की सुध लेते हुए तहसीलदार को पत्र भेजकर पटवारी को प्रमाणपत्र देने को कहां जाएगा व अतिक्रमण धारक किसानों के धान खरीदी किए जाऐंगे, ऐसा आश्वासन दिया. इस समय विधायक डा. देवराव होली, जिप के कृषी सभापति प्रा. रमेश बारसगडे, भाजपा बंगाली आघाडी के जिलाध्यक्ष सुरेश शहा उपस्थित थे.