595.99 करोड़ के प्रारूप ब्यौरो को मंजूरी, पालकमंत्री की अध्यक्षता में जिला नियोजन समिति की बैठक संपन्न

    Loading

    गड़चिरोली. मंगलवार को ऑनलाईन जिला नियोजन समिति की बैठक में वित्तीय मर्यादित प्रस्तावित नियतव्यय 395.99 करोड़ व अधिक 200 करोड़ अतिरिक्त मांग ऐसे कुल 595.99 करोड़ के प्रारूप ब्यौरो को 2022-23 के लिये मंजूरी दी गई है. जिले के पालकमंत्री तथा जिला नियोजन समिति के अध्यक्ष एथनाथ शिंदे की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था.

    इस मंजूर प्रारूप ब्यौरे में सर्वसाधारण योजना में 222.36 करोड़, आदिवासी उपयोजना क्षेत्र बाहर योजना के लिये 2.10 करोड़, अनुसूचित जाति उपयोजना के लिये 34.0 करोड़ व अतिरिक्त 200 करोड़ ऐसा कुल 595.99 करोड़ रूपयों का प्रारूप पेश किया गया था. अब उक्त प्रारूप सरकार के पास मंजूरी के लिये भिजवाया जाएगा.

    मंगलवार को हुई ऑनलाईन बैठक में जिप अध्यक्ष अजय कंकडालवार, सांसद अशोक नेते, विधान परिषद सदस्य विधायक रामदास आंबटकर, विधान परिषद सदस्य विधायक अभिजीत वंजारी, विधायक धर्मरावबाबा आत्राम, विधायक डा. देवराव होली, विधायक कृष्णा गजबे  समेत सदस्य उपस्थित थे. वहीं प्रशासन में जिले के पालक सचिव  तथा वनविभाग के प्रधान सचिव मिलिंद म्हैसेकर, जिलाधिश संजय मीणा, मुख्य वनसंरक्षक डा. किशोर मानकर, जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार आशिर्वाद, जिला पुलिस अधिक्षक अंकित गोयल आदि उपस्थित थे. 

    अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध हो: पालकमंत्री

    ऑनलाईन बैठक में जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहां कि, गड़चिरोली जिले में आदिवासी क्षेत्र के लिये और पिछले परिसर के लिये अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराना आवश्यक है. साथ ही जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के समन्वय से योजना पर अमल करें. 595 करोड़ की राशि मिलेंगी. इसके अलावा अतिरिक्त निधि जिले के लिये मांगी जाएगी.

    गत वर्ष की प्राप्त 454 करोड़ की निधि में से अब तक 50 फिसदी निधि खर्च हुई है. शेष निधि आचारसंहिता होने के कारण दिक्कते आ रही थी. लेकिन अब वह खत्म होने के बाद 31 मार्च के पहले सभी निधि खर्च हो, इस ओर सभी को ध्यान देने की आवश्कता होने की बात उन्होंने कही.

    क वर्ग पर्यटन सूची में 6 जगहों का समावेश 

    गड़चिरोली जिले के पर्यटन स्थलों में क वर्ग इस प्रकार में 6 स्थलों का नये से समावेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. इसमें पुष्कर महामेला आयोजित होता है, वहां के प्राणहिता नदी का सिरोंचा घाट, नगरम घाट व टेकडा घाट का समावेश है. इसके बाद वडधम फॉसिल पार्क, गड़चिरोली शहर का मामा तालाब, लांझेडा का तालाब ऐसे 6 जगह का समावेश क वर्ग पर्यटन स्थलों में किया गया है. जिससे संबंधित जगहों पर पर्यटन विषयक कार्य किए जाएंगे. 

    कमलापुर हाथी कैम्प संदर्भ में मुख्यमंत्री से करेंगे चर्चा

    कमलापुर हाथी कैम्प के कुछ हाथियों को अन्य जगह पर स्थानांतरण करने का मुद्दे पर सदस्यों ने चर्चा की. इस समय गड़चिरोली के मुख्य वनसंरक्षक डा. किशोर मानकर ने जानकारी दी. इस समय पालकमंत्री शिंदे ने जिले की जनभावना विचार में रख मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से चर्चा करने की बात कही.

    वहीं मुख्यमंत्री भी सकारात्मक हल निकालेगे, ऐसा आश्वासन भी उन्होंने दिया. मंगलवार को संपन्न हुई बैठक में जिले में धान खरीदी, वनहक्क पट्टेधारकों को सातबारह नमूने वितरित करने, विकासकार्यो की गुणवत्ता, सुरजागड़ खनिज प्रकल्प के स्थानीकों को रोजगार व घरकुल निर्माण ऐसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई.