शराब समेत 2 लाख 47 हजार का मुद्देमाल जब्त – स्थानिय अपराध शाखा की कार्रवाई

Loading

गड़चिरोली: अवैध रूप से शराब की तस्करी होने की जानकारी के अनुसार स्थानिय अपराध शाखा ने गुरूवार को दोपहर के दौरान देसाईगंज तहसील के कोरेगाव से बोडधा मार्ग पर जाल बिछाकर दो दुपहिया समेत 2 लाख 47 हजार का मुद्देमाल जब्त किया है. इस मामले में तीनों के खिलाफ देसाईगंज पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.

देसाईगंज तहसील के कोरेगाव से बोडधा मार्ग से शराब की तस्करी होने की गुप्त जानकारी स्थानिय अपराध शाखा को प्राप्त हुई थी. इस जानकारी के अनुसार गुरूवार को दोपहर 2.30 बजे के दौरान दस्ते ने कोरेगाव-बोडधा मार्ग पर जाल बिछाया था. इस दौरान दो दुपहिया की जांच करने पर बडे पैमाने में देशी शराब पाई गयी. देशी शराब समेत दो दुपहिया ऐसा कुल 2 लाख 47 हजार 200 रूपयों का मुद्देमाल इस समय जब्त किया गया.

इस मामले में देसाईगंज तहसील के कोरेगाव निवासी राकेश दादाजी राऊत (36), सदाशिव सोनवाणे (43), केशव रामटेके (60) के खिलाफ देसाईगंज पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. उक्त कार्रवाई स्थानिय अपराध शाखा के सहाय्यक पुलिस निरीक्षक विक्रांत सगणे, नरेश सहारे, मंगेश राऊत, माणिक दुधबले, शेषराज नैताम ने की.