Pipe valve stealers arrested, Gadchiroli police action

    Loading

    गड़चिरोली. तहसील के कोटगल परिसर में खेती को पानी देने के लिए लगाए गए पाईप के वाल्व चोरी होने की वारदात हुइ्र थी. इस मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा है. 

    गिरफ्तार आरोपियों में सावली तहसील के सिंगापुर निवासी सागर मारोती मेडपल्लीवार (23), विशाल गणपत हजारे (22) दोघेही तथा सावली निवासी अजय बंडू मेडपल्लीवार (19) का समावेश है. आरोपियों के पास से चोरी के साहित्य खरीदी करने के चलते गोकुलनगर के भंगार खरीदीदार शाकीर गफुर शेख के खिलाफ भी मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. उक्त आरोपियों को 19 जनवरी को न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय ने 3 दिन की पुलिस हिरासत सुनाई थी.

    पुलिस हिरासत का अवधि समाप्त होने पर उन्हे 21 जनवरी को न्यायालय में पेश करने पर उन्हे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. भंगार व्यावसायी शेख को 21 जनवरी को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से 85 हजार रूपयों का माल जब्त किया. यह कार्रवाई थानेदार अरविंदकुमार कतलाम के मार्गदर्शन में सहाय्यक पुलिस निरीक्षक पुनम गोरे, पुलिस उपनिरीक्षक संघमित्रा बांबोले, डीबी दस्ते के पुलिस कर्मी अविनाश लंजे, स्वप्निल कुडावले, धनंजय चौधरी, सुजाता ठोंबरे ने की.