जिले के स्कूलों में छात्रों की चहल-पहल शुरू, गांव-गांव में किया गया छात्रों का स्वागत

    Loading

    गड़चिरोली. बुधवार से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होकर स्कूल के पहले ही दिन जिले की लगभग सभी स्कूलों में छात्र समेत शिक्षक वर्ग पहुंच गये. शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल पूर्व तैयारी करने के लिये दो दिन पहले शिक्षक व स्कूली कर्मचारियों को स्कूल में भेजकर स्कूलों में सभी तरह की सेवा-सुविधा उपलब्ध कराई गयी. विशेषत: सरकार के आदेश नुसार जिले की सभी स्कूलों में कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है. बुधवार को स्कूल के पहले दिन नवगतों का स्कूलों में स्वागत कराने के लिये पहले गांवों से रैलियां निकाली गयी. जिसके बाद स्कूल के प्रांगण में पहुंचकर रैली का समापन कर छात्रों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस समय शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, स्कूलों के शिक्षक वर्ग और गांव के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे.

    मुलचेरा की आश्रमशाला में छात्रों का स्वागत

    मुलचेरा तहसील मुख्यालय स्थित भगवंतराव आश्रमशाला में बुधवार को स्कूल के पहले दिन छात्रों के प्रवेशत्सव  कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समय स्कूल में प्रवेश करनेवाले छात्रों का पुष्पगुछ देकर स्वागत किया गया.  कार्यक्रम का उदघाटन अहेरी प्रकल्प कार्यालय के संपर्क प्रमुख प्रशांत तीलमीलवार के हाथों किया गया. अध्यक्षता  पूर्व नगराध्यक्ष सुभाष आत्राम ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में नपं उपाध्यक्ष मधुकर वेलादी, प्रधानाचार्य लतीफ शेख, पार्षद दिलीप आत्राम, दिपक परचाके, मनीषा गेड़ाम, सपना मड़ावी, मंगला आलाम, रेखा कुमरे, गणेश गारघाटे, ईश्वर मड़ावी, बंडु कुमरे, मारोती नैकलवार आदि मान्यवर उपस्थित थे. इस समय मान्यवरों के हाथों छात्रों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया. 

    प्रभातफेरी निकालकर छात्रों को पहुंचाया स्कूल

    गड़चिरोली तहसील के गिलगांव में बुधवार को  स्कूल के पहले दिन नवगतों का स्कूलों में प्रवेश कराने के लिये गांव के मुख्य मार्गो से प्रभातफेरी निकाली गयी. जिसके बाद छात्रों को स्कूल के प्रांगण में छात्रों को पहुंचाने के लिये छात्रों को पुष्पगुछ व शैक्षणिक सामग्री का वितरण कर उन्हें स्कूल में प्रवेश दिया गया. इस समय शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अतुल मोगरकर, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश बोमनवार, विषय शिक्षक तेजकिरण उराड़े, सुनिल धात्रक, निलकंठ भांडेकर, हेमंत खेवले, निशा कुमरे आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन तेजकिरण उराड़े ने किया तथा आभार हेमंत खेवले ने माना.

    बोमनवार विद्यालय में नवगतों का स्वागत

    चामोर्शी में श्री गुरूकृपा समाजसेवी संस्था द्वारा संचालित जा. कु. बोमनवार माध्यमिक विद्यालय तथा विज्ञान व कला कनिष्ठ महाविद्यालय में प्रवेशोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य महेशकुमार तुमपल्लीवार ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में पर्यवेक्षक इतेंद्र चांदेकर, सहायक शिक्षक संतोष चावरे, संजय हिचामी, घनश्याम मनबतुलवार, कविता बंड़ावार आदि उपस्थित थे.इस समय उपस्थित मान्यवरों के हाथों छात्रों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. संचालन प्रमोद भांडारकर ने किया तथा आभार तुमपल्लीवार ने माना. इस समय शिक्षक-शिक्षिका समेत शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

    शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे स्कूलों में 

    स्कूल शुरू करते समय आवश्यक सतर्कता बरती गई. शिक्षक और कर्मचारी स्कूल पहुंचे क्या? अध्ययन व अध्यापन की प्रक्रिया किस तरह चल रही है? आदि का जायजा लेने के लिये शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक यंत्रणा के अधिकारी स्कूल के पहले ही दिन स्कूलों को भेट दी. वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा बरती कई विशेष सतर्कता के चलते अधिकारियों ने समाधान व्यक्त किया. साथ ही छात्रों को नये शैक्ष्ािणक सत्र की शुभकामनाएं भी दी गई.