
गड़चिरोली. देसाईगंज तहसील के फरी-जरी वन क्षेत्र में सुबह करीब 9.30 बजे बाघ ने एक महिला पर हमला कर उसे मार डाला. जब उक्त महिला को बाघ खींचकर जंगल में ले गया तो ग्रामीण तुरंत दौड़े, लेकिन महिला की मौत हो गयी.मृतक महिला का नाम महानंदा दिनेश मोहुर्ले (48) है
महानंदा मोहुर्ले यह शिवराज-फरी रोड पर रहती है. फरी झील के विपरीत दिशा में झाड़ियों वाले जंगल से सटे अपने खेत में घास काटने गयी थी. जब वह घास काटने में लगी थी तभी एक बाघ ने अचानक हमला कीया उसमे महानंदा की मौत हुई. महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में मौजूद किसान और मजदूर आवाज की ओर दौड़ पड़े. तभी बाघ महानंदा के शव को घसीटता हुआ नजर आया.
लोग जोर-जोर से चिल्लाते हुए भगाए जाने पर बाघ भाग गया. लेकिन तब तक महानंद की मौत हो चुकी थी. बारिश के कारण कई किसान सुबह खेतों में पानी लगाने और खेती के अन्य काम करने के लिए चले जाते . हालांकि, इस घटना के बाद इलाके के किसानों में डर का माहौल बन गया है. इस बीच, वनअधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.