india corona
File Photo

    Loading

    गड़चिरोली. जिले में 1028 कोरोना जांच में से 168 नए बाधित मिले. तथा 162 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है. वर्तमान स्थिती में 1088 सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है. 

    जिले के कुल बाधित 35740 में से कोरोनामुक्त होनेवालों की संख्या 33889 है. तथा सक्रिय मरीजों की संख्या 1088 हुई है. अब तक जिले में कुल 763 लोगों की मृत्यू कोरोना के चलते हुई है. जिससे जिले के कोरोना मरीज स्वस्थ्य होने का प्रमाण 94.82 प्रश, सक्रिय मरीजों का प्रमाण 3.04 प्रश व मृत्यू दर 2.13 प्रश इतना है. 

    आज के बाधित, कोरानामुक्त 

    नए 186 बाधितों में गड़चिरोली तहसील के 30, अहेरी 7, आरमोरी 4, भामरागड 1, चामोर्शी 26, धानोरा 7, एटापल्ली 15, मुलचेरा 2, सिरोंचा 2, कुरखेडा 21 और देसाईगंज तहसील के 7 मरीजों का समावेश है. तथा कोरोनामुक्त होनेवाले 162 मरीजों में गड़चिरोली तहसील के 59, अहेरी 6, आरमोरी 6, भामरागड 3, चामोर्शी 15, धानोरा 9, एटापल्ली 5, मुलचेरा 8, सिरोंचा 4, कोरची 4, कुरखेडा 6 और देसाईगंज तहसील के 37 लोगों का समावेश है.