gharkul

Loading

गड़चिरोली. बीते अनेक वर्षों से चामोर्शी शहर के जरूरतमंदों को आशियाना मिले इसके लिए स्थानीय नगर पंचायत द्वारा प्रशासन, सरकार की ओर प्रयास किया. इस दौरान 345 घरकुल प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मंजूर हुई. नगर पंचायत की निगरानी में 339 घरकुलों के निर्माणकार्य शुरू किया गया. जिसमें 78 आवास पूर्ण हुए हैं. वहीं 261 आवासों के निर्माणकार्य शुरू हैं.

स्थानीय नगर पंचायत की स्थापना वर्ष 2015 में हुई. 5 वर्ष यहां के जरूरतमंद लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत घरकुल मिले इसके लिए निरंतर प्रयास किया था. लेकिन घरकुल मंजूर नहीं हो पाए. इसके लिए नगर पंचायत प्रशासन ने मुख्याधिकारी, अभियंता आदि ने सरकार की ओर निरंतर प्रयास जारी रखा. जिससे इन प्रयासों को सफलता मिली. सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत शहर के जरूरमंदों को घरकुल मंजूर किए.

वर्ष 2023 वर्ष में मंजूर हुए 345 घरकुल
-प्रभाग क्र. 1 में 39 घरकुल
– प्रभाक क्र. 2 में 43
– प्रभाग क. 3 में 30
– प्रभाग क्र. 4 में 26
– प्रभाग क्र. 6 में 17
– प्रभाग क्र. 7 में 20
– प्रभाग क्र. 8 में 24
– प्रभाग क्र. 9 में 59
– प्रभाग क्र. 10 में 37
– प्रभाग क्र. 11 में 19
– प्रभाग क्र. 12 में 23
– प्रभाग क्र. 14 में 8

6 करोड़ 88 लाख का निधि वितरित
प्रति लाभार्थी 2 लाख 50 हजार अनुदान मिलने वाला है. जिससे आगामी कुछ दिनों में ही लाभार्थियों अपने आशियाने में जाने का ख्वाब पूर्ण होने वाला है. कुल 7 करोड़ 11 लाख 80 हजर रुपयों का निधि मिला है. जिसमें से अबतक 6 करोड़ 88 लाख 60 हजार रुपयों का निधि लाभार्थियों को मंजूर किया गया है.