
गडचिरोली. 25 सितंबर को चामोर्शी में सुरजागड प्रकल्प से लोहखनीज की ढूलाई करनेवाले ट्रक की टक्कर दोपहिया को लगने से हुई भीषण दुर्घटना ( Chamorshi Accident) में चामोर्शी तहसील के मार्कंडादेव निवासी जनंध्यालवार परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गयी थी. वहीं इस दुर्घटना में नरेंद्र जनंध्यालवार (Narendra Jandhyaalwar) गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिससे उसपर नागपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा था. ऐसे में घटना के 8 दिन बाद नरेंद्र जनंध्यालवार ने भी दम तोड दिया. जिससे इस घटना में मृतकों की संख्या चार पर पहुंच गयी है.
मार्कंडादेव गांव निवासी जनंध्यालवार परिवार के चार सदस्य 25 सितंबर को तहसील कार्यालय में काम के सिलसिले में गये थे. तहसील कार्यालय में कार्य पूर्ण करने के बाद दोपहिया पर सवार होकर अपने गांव की ओर वापिस जा रहे थे. इस दौरान सुरजागड प्रकल्प से कच्चे माल की ढूलाई करनेवाले ट्रक ने उनकी दोपहिया को टक्कर मार दी.
यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, दोपहिया पर सवार चारों लोग ट्रक के चपेट में आने के कारण प्रियंका जनंध्यालवार और 5 वर्षिय रूद्र जनंध्यालवार की मौके पर ही मृत्यु हो गयी. वहीं प्रियंका जनंध्यालवार ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोडा. इस दुर्घटना में नरेंद्र गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे जिला अस्पताल से नागपुर के मेडीकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले 8 दिनों से नरेंद्र पर उपचार शुरू था. इस दौरान मंगलवार को नरेंद्र ने भी दम तोड दिया. इस घटना से फिर एक बार मार्कंडादेव में शोक का वातावरण निर्माण हो गया है.