Fraud
Pic: Social Media

Loading

गड़चिरोली. इंटरनेट सेवा 4जी से 5जी होने पर इसका गलत लाभ लेते हुए सायबर अपराधियों ने गड़चिरोलीवासियों से ऑनलाइन रूप में 40 लाख 84 हजार रुपए ठगा है. सिर्फ 3 महीने की अवधि में गड़चिरोली सायबर पुलिस के पास इस संदर्भ में 133 अपराध दाखिल हुए हैं. एक तरफ आनॅलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. दूसरी तरफ ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने के लिए बड़े पैमाने पर सायबर कक्ष द्वारा जनजागृति की जा रही है. इसके बाद भी बाद भी लोग सायबर अपराध का शिकार बन रहे हैं.

इस साल जनवरी से मार्च इस 3 माह के दौरान ऑनलाइन ठगी संदर्भ में करीब 133 घटनाएं घटी. इसके जरिये 40 लाख 84 हजार 880 रुपयों की ठगी की जानकारी सामने आई. इसमें अज्ञात लिंक पर क्लिक कर मोबाइल एक्सेस लेकन फर्जीवाड़ा करने का मामला जिले में सर्वाधिक है. इसके अलावा इसमें ईमेल फिशिंग, ऑनलाइन जॉब फ्रॉड, केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी, सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी समेत ओटीपी आदि मामलों से ठगी की जा रही है. ऑनलाइन प्राप्त शिकायत अंतर्गत सायबर सेल द्वारा तत्काल मामला दर्ज कर हेल्पलाइन के माध्यम से अब तक ठगी मामले के 1 लाख 22 हजार 634 रुपये वापस लौटाने में सायबर विभाग को सफलता मिली है.

सायबर अपराध में ठगी की रकम संबंधित बैंक खाते में सील करने के लिए अपराध शाखा अंतर्गत 1930 यह टोल फ्री हेल्पलाइन कार्यान्वीत की गई है. इसके द्वारा सायबर अपराध में हस्तांतरित हुई रकम तत्काल सील करने काम किया जाता है. बीते 3 माह में करीब 6 लाख 87 हजार 926 रुपयों की रकम सील की गई है. 

कहां करें शिकायत?

अधिकत्तर मामलों में नागरिक सायबर अपराध की शिकायत नहीं करते है. क्योंकि सायबर ठगी होने पर शिकायत कहां करें, इसकी जानकारी नहीं होती. सायबर अपराध की शिकायत करने के लिए पीड़ित को पास के पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत कर सकते हैं. वहीं Cybercrime.Gov.in द्वारा शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा 1930 यह टोल फ्री नंबर डायल कर शिकायत की जा सकती है.

ऑनलाइन वित्तीय व्यवहार करते समय सतर्कता बरतना आवश्यक है. टास्क देकर कोई भी मुआवजा नहीं मिलता है. वहीं जांच पड़ताल न करते हुए निवेश करना गलत है. इससे ठगी हो सकती है. ऑनलाइन फर्जी प्रलोभन का शिकार न बनें.

-सायबर सेल, गड़चिरोली पुलिस