ओबीसी नौकर भरती का मार्ग हुआ खुला, 17 फीसदी ओबीसी आरखण की बिंदुनामावली जाहीर

    Loading

    गड़चिरोली. ओबीसी का सुधारित आरक्षण निश्चित करने का निर्णय 15 सितंबर 2021 को मंत्रीमंडल के बैठक में लिया गया. वहीं 23 सिंतबर को इस संदर्भ में सरकार निर्णय भी जारी किया गया. लेकिन सुधारित आरक्षण की बिंदुनामावली जाहीर नहीं की गई थी. जिससे पिछले तीन माह से गड़चिरोली जिले में सुधारित आरक्षण नुसार वर्ग 3 व वर्ग 4 के नौकर भर्ती अटके हुए थे.

    सुधारित बिंदुनामावली तत्काल घोषित करें,इसके लिये तीन माह से राष्ट्रिय ओबीसी महासंघ द्वारा ओबीसी मंत्री विजय वडेट्टीवार से मांग की जा रही थी. आखिरकार उनके प्रयासों का ेसफलता मिलकर गड़चिरोली जिले में 17 फिसदी आरक्षण से ओबीसी नौकरभर्ती लेने का मार्ग खुला हो गया है. 

    सोमवार 3 जनवरी 2022 को सुधारित बिंदुनामावली का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है. उक्त बिंदुनामावली का सरकार निर्णय जारी हुए दिनांक से यानि 23 सितंबर 2021 से अनुसूचित जनजाति की जनजंख्या अधिक वाले नाशिक, धुले, नंदुरबार, पालघर, रायगड़, चंद्रपुर और गड़चिरोली इन जिलों में जिलास्तरीय गट क व गट ड के रिक्त पद सरलसेवा भर्ती से करने की सूचना सामान्य प्रशासन विभाग ने दी है. संबंधित 8  जिलों के ओबीसी का कम हुआ आरक्षण पूर्ववत करने की मांग को लेकर राष्ट्रिय ओबीसी महासंघ समेत अन्य संगठनों ने आंदोलन किया था.

    आखिरकार संगठनों के आंदोलनों को सफलता मिली है. महासंघ के राष्ट्रिय अध्यक्ष  डा. बबनराव तायवाड़े, समन्वयक डा. अशोक जिवतोडे, महासचिव सचिन राजुरकर, उपाध्यक्ष प्रा. शेषराव येलेकर, गड़चिरोली जिलाध्यक्ष दादाजी चुधरी, कार्याध्यक्ष विनायक बांदुरकर, उपाध्यक्ष पांडुरंग घोटेकर, सचिव प्रा. देवानंद कामड़ी, कोषाध्यक्ष डा. सुरेश लड़के आदि समेत अन्य पदाधिकारियों ने ओबीसी मंत्री विजय वडेट्टीवार, मंत्री छगन भुजबल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले समेत महाविकास आघाडी सरकार के सभी मंत्रियों का आभार माना है.