
आमगांव (सं). ग्राम किडंगीपार खेत परिसर में शिवनी मार्ग पर बने एक फार्म हाउस से अज्ञात चोरों ने 28 बकरियां चुरा ली है. चोरी गई बकरियों की कीमत 68 हजार है. घटना की शिकायत पर आमगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया है. किडंगीपार निवासी मेघराज पाऊलझगडे खेती के साथ बकरी पालन का पूरक व्यवसाय कर रहे हैं.
महाराष्ट्र शासन के मराठवाड़ा पॅकेज स्किम अंतर्गत फार्म हाउस में 22 बकरी, 2 बकरे व 9 बछड़े पाल रखे. वे 15 दिसंबर को शाम 5 बकरियों को चारा खिलाकर रात 8 व 10 बजे 2 बार खेत में जाकर निरीक्षण किया. जिसमें सब कुछ व्यवस्थित दिखाई दिया. किंतु हमेशा की तरह सुबह जब वह खेत पहुंचे तो खेत के तार का कंपाउंड हटाकर टीन के दरवाजे का होलपास निकालकर दरवाजा टूटा दिखाई दिया. जब अंदर जाकर देखा तो 5 बछड़ों को छोड़कर 28 बकरियां गायब दिखाई दी. मामले की जांच सहायक फौजदार कन्नमवार कर रहे हैं.