Praful Patel

    Loading

    • जिला मार्केटिंग फेडरेशन  107 व एवीआईएम के 44 केंद्र स्वीकृत

    गोंदिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रफुल्ल पटेल ने किसानों को खुशी  के साथ दिवाली मनाने के लिए राज्य सरकार से बात की. इस बीच, राज्य सरकार ने दिवाली से पहले धान खरीद केंद्र शुरू करने का आश्वासन दिया था. जिसे पूरा करने के लिए सांसद पटेल ने लगातार प्रयास जारी रखा. इसके परिणाम स्वरूप 30 अक्टूबर से जिले में धान खरीद केंद्र शुरू हो जाएंगे. इसे लेकर   जिलाधीश ने निर्देश जारी किए है.  इसके अनुसार मार्केटिंग फेडरेशन के 107  व आदिवासी विकास महामंडल के 44 केन्द्रों को प्रारंभ किया जायेगा. इससे जिले के किसानों में खुशी का माहौल है.

     पटेल कठिनाइयों और समस्याओं के समय में किसानों के साथ मजबूती से खड़े रहते  हैं. इसी कड़ी में किसानों को गारंटी, बोनस और मुआवजा दिलाने का काम उनके सार्थक प्रयासों से  किया गया. कोरोना संक्रमण के समय में भी पटेल किसानों के बकाए मुआवजे और बोनस दिलाने  प्रयास कर रहे थे.

    इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री भुजबल के साथ मिलकर दिवाली से पहले धान खरीद केंद्र शुरू करने  के लिए सार्थक कार्रवाई करवाई. इस बीच, राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को दिवाली से पहले धान खरीद केंद्र शुरू करने का निर्देश दिया था. 

     जिला प्रशासन ने दो प्रमुख संस्थाओं को अनुक्रम अनुसार 107 व 44  धान खरीदी केन्द्रों को स्वीकृत कर 30 अक्टूबर से प्रारम्भ करने का निर्देश दिया है. जिले के सभी केंद्रों पर 30 अक्टूबर से आधारभूत कींमत पर धान की खरीदी की जायेगी. इससे किसानों में खुशी का माहौल है. साथ ही सांसद पटेल का किसानों ने आभार माना है.

    AVIM का स्वीकृत धान खरीद केंद्र

    देवरी तहसील के देवरी, अंभोरा, चिचगड, घोनाडी, चिचेवाड़ा, बोरगांव, परसोड़ी, डॉकी, भारेगांव, मुरदोली, पिंडकेपार, गणुटोला, धमदिटोला, लोहारा, सावली, पुराडा, पालांदूर, ककोड़ी, पलानगांव, आलेवाडा, सालेकसा तहसील के सालेकसा, पिपरिया, साकरीटोला बीजेपार, पांढरवानी, लोहारा, गोर्रे, मक्कटोला, दरेकसा, अर्जुनी मोरगांव तहसील के गोठनगांव, केशोरी, इडदा, बाराभाटी, धाबेपवनी, सडक अर्जुनी तहसील के कनेरी, चिखली, कोहमारा, सडक अर्जुनी, परसोडी, खजरी, डव्वा व दल्ली, डोंगरगांव, कोयलारी का समावेश है.

    मार्केटिंग फेडरेशन के मंजूर धान खरीदी केंद्र

    गोंदिया तहसील के कटंगीकला, रतनारा, गिरोला, अदासी, काटी, दासगांव, टेमनी, गोंदिया, खातिया, परसवाड़ा, मुंडीपार, आसोली, कोचेवाही, कामठा, नवेगांव, मजीतपुर, रावणवाड़ी, पोवारीटोला, फुलचुर, छिपिया, चुटिया, कोरनी, धापेवाड़ा, डोंगरगांव, नंगपुरा, पांजरा, सावरी, चुलोद, गुदमा, मुरदाडा, तिरोडा तहसील के वडेगांव, बघोली, भिवापुर, तिरोडा, ठाणेगांव, मुंडीकोटा, चिखली, खैरबोडी, चुरडी, परसवाड़ा, नवेझरी, चिरेखनी, पांजरा, विहिरगांव, तिरोडा, कवलेवाड़ा, बेरडीपार, मरारटोला, खुर्शीपार, खमारी, बोदलकसा, केसलवाडा, गोरेगांव तहसील के गोरेगांव, कालीमाटी, तिमेझरी, गणखैरा, तेढ़ा, मोहगांव तिल्ली, चोपा, कुरहाडी, कवलेवाड़ा, दवडीपार, गोंदेखारी, सर्वाटोला, चिचगांव, मोहाडी, गिधाड़ी, हिरडामाली, आमगांव तहसील के आमगांव, कालीमाटी, गोरठा, कट्टिपार, तिगांव, अंजोरा, वडद, सुपलीपार, रिसामा, टेकरी/कालीमाटी, सालेकसा तहसील के सालेकसा, कोटजंभूरा, महाराजिटोला, लिंबा, खेडेपार, लटोरी, घोंसी, सडक अर्जुनी तहसील के सौंदड, बाम्हणी, हेटी, मुरपार, धानोरी, पांढरी, मुंडीपार, हरदोली, अर्जुनी मोरगांव तहसील के अर्जुनी मोरगांव 1, अर्जुनी मोरगांव 2, अर्जुनी मोरगांव 3, नवेगांवबांध, भिवखिड़की, महागांव, वडेगांव रेलवे, धाबेटेकडी, बाक्टी और बोंडगांवदेवी केंद्र का समावेश है.