34 Complex Seal, Action of Manpa in 03 Zone

Loading

गोंदिया. ग्रामीण पुलिस स्टेशन द्वारा गोरेगांव तहसील अंतर्गत ग्राम गणखैरा में 19 मई को 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर गणखैरा को इपीक सेंटर बनाने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था. इस ग्राम से जुडे़ सभी मार्गो को बंद कर बेरिकेट्स लगा दिए गए थे. जिससे ग्रामवासियों सहित बाहर गांव के भी आने जाने वाले राहगिरों को परेशानी हो रही थी. लेकिन 19 जून को ग्रामीण पुलिस स्टेशन के पुलिस कांस्टेबल शेखर खोब्रागडे के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारियों ने गणखैरा में लगे बेरिकेट्स को आवागमन के लिए खोल दिया है. इसमें रेलवे चौकी, हरिदास भवरजार हायस्कूल, पुरगांव मार्ग व ग्रापं परिसर में बेरिकेट्स लगाए गए थे. सरपंच धाराबाई तुप्पट, उपसरपंच लिखन पारधी, ग्रापं सदस्य व अन्य नागरिक उपस्थित थे.