NP Goregaon Gondia

    Loading

    गोरेगांव. शहर में नगर पंचायत के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को 2018 से आवास मंजूर किए गए थे जिसमें कुछ आवास बनकर तैयार हैं तो कहीं रूकी हुई किस्तों के चलते निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं. वहीं 2018 में मंजूर अनेक लाभार्थियों के निर्माण कार्य पूरे हो चुके है. लेकिन इन लाभार्थियों की आखिरी किस्त 2023 लगने के बावजूद रुकी हुई है. यहां लाभार्थियों को मटेरियल की राशि अभी देनी बाकी है और यहां 4 वर्ष हो जाने के बाद भी आखिरी किस्त लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा नहीं हुई है.

    ऐसे में लाभार्थी आर्थिक संकट में फंसा हैं. जिससे लेनदार उन्हें परेशान कर रहे हैं. यहां पहले डी पी आर और दुसरे डि पी आर की रूकी किस्त तुरंत देने की मांग भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा की जा रही है. साथ ही जरूरतमंदों को आवास योजना का लाभ तत्काल देने की मांग उठाई जा रही है. यहां इंदिरा नगर, चंद्रपुरटोली, हलबीटोला सहित गोरेगांव नगर पंचायत अंतर्गत आवास बनाने जगह नही उन्हें पुराने अतिक्रमण के जगह आवास मंजूर किए जाए.

    प्रधानमंत्री आवास योजना की रकम 2 लाख 50 हजार रु. की जगह 6 लाख रु. करने, अवैध रेती व्यवसायों की जप्त रेती, बदरी, मुरुम आवास धारक को देने, कचरा गाडी से सुखा व गिला कचरा सुबह 11 बजे तक उठाने, नगर पंचायत गोरेगांव को नियमित मुख्याधिकारी देने, बंद पडे आरो को बदल कर नए लगाकार शुध्द पानी देने आदि मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गोरेगांव तहसील कउंसील द्वारा राज्य कार्यकारणी सदस्य हौसलाल रहांगडाले,  तहसील सचिव चरणदास भावे, जिला सचिव कल्पना डोंगरे के नेतृत्व में 18 से 20 जनवरी तक नगर पंचायत गोरेगांव पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें शामिल होने का आह्वान भाकपा द्वारा किया गया है. ऐसी जानकारी हौसलाल रहांगडाले ने दी हैं.