आदिवासी छात्रों के चित्रों से शाला की दिवारे बनी सजीव

    Loading

    आमगांव. आदिवासी छात्रों की कलात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प, देवरी द्वारा समर कैम्प का आयोजन किया गया. इसी के तहत शासकीय माध्यमिक व  उच्च माध्यमिक आश्रम शाला, बोरगांव में ‘दीवार पेंटिंग’ उपक्रम चलाया गया इसमें छात्राओं ने शाला की दीवारों पर आदिवासी  पेंटिंग, वृक्ष संरक्षण व महिला शिक्षा पर आधारित चित्र उकेरे. 

    इसके लिए  देवरी प्रकल्प अधिकारी विकास राचेलवार के साथ ही मुख्याध्यापक नरेंद्र भाकरे, प्रकल्प क्रीडा समन्वयक विजय  मेश्राम व शिक्षक तुकाराम वाढघुरे ने  विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया. 

    समर कैम्प के दौरान आदिवासी छात्राओं को चित्रकला का प्रशिक्षण दिया गया इससे शाला की दीवारों पर आदिवासी संस्कृति को चित्रित कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. छात्राओं ने दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग बनाई हैं. 

    देवरी प्रकल्प क्रीडा समन्वयक विजय मेश्राम ने कहा कि शाला के  शिक्षकों का समन्वय, दिया गया समय और कला के प्रति छात्रों की लगन और स्टाफ की भागीदारी से शाला की दीवारों को सजीव जैसा बना दिया है.