Unseasonal rain and hailstorm wreaked havoc, large scale loss of crops

Loading

गोंदिया. मौसम विभाग की ओर से गरज-चमक व तेज हवा की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को गोंदिया जिले में 21 से 25 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी किया है. जिससे शहर सहित विभिन्न क्षेत्रों में कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं 20 अप्रैल की शाम को कड़कड़ाट के साथ जिले की तहसीलों में बूंदाबांदी हुई. गर्मी के बीच मौसम विभाग ने गोंदिया जिले में गरज-चमक व तेज हवा की संभावना है  वहीं 21 से 25 अप्रैल तक इसे जारी रहने की संभावना जताई गई है. कुछ दिन पहले जिले में हुई बारिश के कारण अनेक किसानों को नुकसान हुआ. अब फिर से जिले में मौसम विभाग ने गरज-चमक व तेज हवा की संभावना जारी की है. जिससे फिर से किसानों को नुकसान सहन करना पड़ सकता है.