Nashirabad Jalgaon Loot

Loading

वाहिद काकर@नवभारत 
जलगांव:
नसीराबाद (Nashirabad) के समीप हुई बंदूक की नोक पर 12 लाख (Lakh) रुपये की लूट (Loot) का भुसावल तहसील पुलिस ने खुलासा किया है। वारदात में दो नाबालिग समेत 4 को  गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से दस लाख रुपये की नकदी समेत एक कार जब्त की गई है। इस तरह की जानकारी पुलिस अधीक्षक रामेश्वर रेड्डी ने जानकारी साझा की है। वारदात में शिकायतकर्ता की पत्नी का रिश्तेदार ही मुख्य आरोपी है। उसने रेकी कर घटना को अंजाम दिया था।

मंगलवार की शाम एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसपी रेड्डी ने बताया है कि जामनेर के तेल कारोबारी के दो लोग उधारी की वसूली कर मोटर साइकिल से सुनसगाव, कु-हा पानाचे के रास्ते जामनेर की दिशा में जा रहे थे। इसी दौरान भीमराव लक्ष्मण तायडे को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों देसी पिस्टल की नोक पर धमका कर 12 लाख रुपये की जबरन लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

भुसावल तहसील पुलिस थाने में केस दर्ज कर विभिन्न टीमों का गठन किया. गोपनीय मुखबिर से खुफिया जानकारी प्राप्त हुई कि इस वारदात में दो नाबालिग लड़के भी शामिल हैं। जिसके बाद संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई। पूछताछ के बाद संदिग्धों ने कहा कि इस वारदात को सागर बबन हुसाले (निवासी फेकरी भुसावल) तथा अतुल दीपक खेडकर (लाहुजी नगर जामनेर) ने अंजाम दिया है। दोनो संदिग्धों को गिरफ्तार कर पुलिस ने दस लाख रुपये नगद एक देसी तमंचा और अपराध में इस्तेमाल की गई बाइक को जब्त किया है।

उक्त अपराध का खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ. महेश्वर रेड्डी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक नखाते,  उपविभागीय पुलिस अधिकारी भुसावल विभाग कृष्णनाथ पिंगले के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक श्री नाजन पाटिल, पुलिस निरीक्षक  बबन जगताप, एपीआई विशाल पाटिल, हैड कांस्टेबल उमाकांत पाटिल रमन सुरलकर,  योगेश माली, प्रशांत सोनार यूनुस मूसा शेख, दीपक जाधव, प्रेमचंद सपकाले, कैलास बाविस्कर, पोना नितिन चौधरी, पोको राहुल महाजन, उमेश बारी, अमोल मोरे,संजय हिवारक, विजय सिंह पाटिल, लक्ष्मण पाटिल, कमलाकर बागुल, संदीप पाटिल, किशोर राठौड़, प्रवीण मंडोले, रंजीत जाधव, प्रमोद ठाकुर ने अंजाम दिया है।