maharashtra police
File Photo : महाराष्ट्र पुलिस

    Loading

    जलगांव: शहर पुलिस ने अपराधियों पर कार्रवाई करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। पिछले एक माह में चार बड़ी कार्रवाई की गई हैं। तीन दिन पहले जलगांव शहर (Jalgaon City) में पांच लोगों के गैंग (Gang) पर पुलिस की कार्रवाई के बाद पुलिस ने कल फिर 11 लोगों के गिरोह को चालीसगांव (Chalisgaon) से गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को नासिक सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। जलगांव जिला पुलिस ने जिले में अपराधियों का पीछा करना शुरु कर दिया है। नासिक जोन के विशेष पुलिस महानिरीक्षक डॉ. बी. जी. शेखर के आदेश पर 11 अपराधियों के खिलाफ मकोका (MCOCA ) के तहत कार्रवाई की गई। 

    चालीसगांव शहर पुलिस स्टेशन  में आरोपी अमोल गायकवाड़, सुमित ऊर्फ बाबा भोसले, कृष्णा गायकवाड़, संतोष ऊर्फ संता पहलवान, विक्की ऊर्फ शुभम पावले, श्याम ऊर्फ सैम चव्हाण, सचिन गायकवाड़, जयेश शिंदे, भोरस खुर्द, उद्देश ऊर्फ गुड्डू शिंदे, योगेश पांचाल और पुष्पराज जगताप के खिलाफ केस दर्ज किया गया हैं।

    पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हुई कार्रवाई

    पुलिस अधीक्षक एम. राज कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवली, रमेश चोपडे, सहायक पुलिस अधीक्षक अभय सिंह देशमुख ने एलसीबी निरीक्षक किसन नजन पाटिल और चालीसगांव निरीक्षक कांतीलाल पाटिल को निर्देश देकर इन गैंग को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए थे। इसके अनुसार, अभय सिंह देशमुख ने मकोका लगाने का प्रस्ताव तैयार किया और 21 जनवरी को स्थानीय अपराध शाखा, जलगांव के माध्यम से पुलिस अधीक्षक जलगांव के कार्यालय में प्रस्तुत किया गया था।