Long-term exposure to air pollution increases the risk of death from corona: study

Loading

 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 4586

जलगांव. ज़िले में कोरोना वायरस लगातार कहर ढा रहा है. गत एक सप्ताह से डेढ़ सौ दो सौ मरीज प्रतिदिन मिलने से जिले में भयावह स्थिति बन गई है.मरने वालों की संख्या कम होने के स्थान पर प्रतिदिन बढ़ रही है. नए जिलाधिकारी की लाख कोशिशों के बावजूद संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को 254 पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं पर सोमवार को फिर कोराना बम विस्फोट हुआ है. इस बार 156 नए रोगियों के रूप में कोरोना का बम फटा है. जिले में प्रभावित मरीजों की संख्या 4586 के कगार पर पहुंच गई है. इसी प्रकार चलता रहा तो औरंगाबाद के तुलना जलगांव शहर से कुछ ही दिनों में हो संक्रमण के मामले में हो जाएंगी.कल अन्य ज़िले के दस मरीजों की पुष्टि प्रशासन ने किया है.

जिले की विभिन्न तहसीलों की स्थिति 

जलगांव शहर 56

जलगांव ग्रामीण 18

भुसावल 12

अमलनेर 07

चोपडा 08

पाचोरा 04

भडगांव 03

धरणगांव 07

यावल 03

एरंडोल 01

जामनेर 13

रावेर 12

मुक्ताईनगर 10

बोदवड 01