pm-kisan-samman-nidhi-yojana-these-farmers-will-not-get-benefits-of-11th-installment-know-here-why-pm-kisan
File Photo

    Loading

    जलगांव : सरकार ने इस वर्ष के खरीफ सीजन (Kharif Season) के लिए प्रधानमंत्री पीक बीमा योजना (Prime Minister’s Pick Insurance Scheme) के प्रारूप की घोषणा की है। जिला कृषि अधीक्षक संभाजी ठाकुर ने 31 जुलाई तक इस फसल विमा योजना में अधिक से अधिक किसानों (Farmers) से भाग लेने की अपील की है।

    राज्य में राजनीतिक अस्थिरता के चलते किसान खरीफ फसल बीमा योजना का इंतजार कर रहे थे। इससे खरीफ फसलों की बीमा राशि और अधिकृत बीमा कंपनी को लेकर कोई स्पष्टता नहीं थी। लेकिन केंद्र सरकार ने इस साल के खरीफ सीजन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की घोषणा की इस योजना में अधिक से अधिक किसानों से पंजीकरण कराने की अपील की गई है।

    इस वर्ष के खरीफ सीजन में ज्वार की फसल के लिए बीमा राशि 24,000 रुपए (किसान का हिस्सा – 480 रुपए), बाजरा 20,000 रुपए (400 रुपए), सोयाबीन की फसल 36,000 रुपए (720 रुपए), मूंगफली 32,000 रुपए (640 रुपए) है। तिल 22 हजार रुपए (440), उड़द, मग 20 हजार रुपए (400 रुपए ), अरहर 25 हजार रुपए (रुपए रुपये), कपास 40 हजार रुपए (2 हजार रुपए) और मक्का 26 हजार 200 रुपए। (524 रुपए) और फसल बीमा राशि सुरक्षा है।