death
Representative Image

Loading

नयी दिल्ली/जलगांव. महाराष्ट्र (Maharashtra) से मिल रही एक बसी खबर के अनुसार, यहां के जलगांव (Jalgaon) रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है।जलगांव रेलवे स्टेशन पर अज्ञात शख्स की बिजली का करेंट लगने से मौत हो गई है। वहीं यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल जलगांव रेलवे पुलिस इस पूरे मामले में ADR दर्ज कर अपनी जांच में जुटी है। घटना पर विवरण का इंतजार हैं।

गौरतलब है कि, इससे पहले बीते 25 जून को, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में बारिश की वजह से पानी में करंट उतरने से एक महिला की मौत हो गई थी। देर रात शुरू हुई बारिश का पानी स्टेशन परिसर के आसपास जमा हो गया था, जिससे पानी में करंट दौड़ गया था, जिससे महिला की मौत हो गई थी। महिला की पहचान पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार निवासी साक्षी आहूजा के रूप में हुई थी।

वहीं इसके बाद बीते 25 जून को ही दिल्ली के तैमूर नगर में सामने आई थी। सोहेल नामक ये लड़का घर से निकलकर कहीं जा रहा था। तभी इसी दौरान सड़क पर भरे बारिश के पानी में पड़े बिजली के खुले तार से करंट लगने से उसकी मौत हो गई थी। वहीं पुलिस के अनुसार बारिश के बाद गली में पानी जमा था और बिजली का झटका लगने से लड़के की मौत हो गई थी।