
नई दिल्ली/ठाणे. महाराष्ट्र (Maharashtra0 से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के कोल्हापुर (Kolhapur Violence ) में बुधवार को कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। इसी मामले में पुलिस ने अब 36 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी दें कि, महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को सोशल मीडिया ‘स्टेटस’ के रूप में लगाने से मंगलवार को कोल्हापुर में तनाव फैल गया था।
Maharashtra | 36 people have been arrested on the charges of rioting, damage to public property and unlawful assembly, over the clash that broke out yesterday between the members of some Hindu organisations and Police in Kolhapur: SP Mahendra Pandit https://t.co/HB4QRP2yfv
— ANI (@ANI) June 8, 2023
वहीं इस घटना के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन कर रही भीड़ की ओर से पथराव करने के बाद लोगों को तितर-बितर करने के लिए को बृहस्पतिवार तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
कोल्हापुर SP महेंद्र पंडित ने जानकारी दी कि, कल दोपहर से कोल्हापुर शहर और जिले की स्थिति सामान्य हो गई है। फिलहाल शहर में SRPF की 4 कंपनी, 300 पुलिस कांस्टेबल और 60 अधिकारी तैनात हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि, “कल की घटनाओं के बाद, हमने बदमाशों के खिलाफ तीन अपराध दर्ज किए हैं, जिनमें से 36 को गिरफ्तार किया गया है, 3 किशोर थे, हमने उनकी उम्र का सत्यापन किया है – उन्हें आज किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा। पिछली दोपहर से स्थिति शांतिपूर्ण है … कुल जिले में 1000 से अधिक कांस्टेबल और 150 से अधिक अधिकारी तैनात हैं। हमें दो अतिरिक्त SRPF कंपनियां मिली हैं, हम उन्हें भी तैनात कर रहे हैं। हमें 1500 होमगार्ड भी मिले हैं और उन्हें जिले में तैनात कर रहे हैं।”
#WATCH | Kolhapur, Maharashtra clash | “After yesterday’s incidents, we have registered three offences against miscreants, out of whom 36 have been arrested; 3 were juveniles, we have verified their age – they will be produced before juvenile court today. Situation is peaceful… pic.twitter.com/G7aAlimCdt
— ANI (@ANI) June 8, 2023
#WATCH | Maharashtra: “The situation of Kolhapur city and district has become normal since yesterday afternoon. 4 SRPF company, 300 Police constables and 60 officers deployed…”: Kolhapur SP Mahendra Pandit on the unrest that broke out yesterday in the city pic.twitter.com/bUlg3lysA3
— ANI (@ANI) June 8, 2023
वहीं महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने कोल्हापुर में टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ कथित आपत्तिजनक ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर ‘स्टेटस’ के तौर पर लगाने की घटना के खिलाफ प्रदर्शन और उससे उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर कई सामाजिक संगठनों के साथ बैठक भी की। स्कूली शिक्षा मंत्री एवं कोल्हापुर के प्रभारी मंत्री केसरकर ने स्थनीय लोगों से शांति बनाए रखने की भी लोगों से अपील की है।