Maharashtra Horrific accident on Ahmednagar-Pune highway, 4 including a child killed, 11 injured
File Photo

    पालघर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग (Mumbai-Ahmedabad Highway) पर बृहस्पतिवार सुबह एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में कार सवार 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

    मांडवी पुलिस थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, गुजरात के रहने वाले अरुण कुमार पारेख मुंबई की ओर जा रहे थे, तभी सुबह करीब साढ़े नौ बजे विरार के पास कार का टायर फटने के कारण वो वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठे।

    पुलिस के मुताबिक, घटना के समय कार खानीवडे पुल से गुजर रही थी और वह डिवाइडर को पार कर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे में पारेख की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी के कहा कि घटना के बाद लगभग एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। (एजेंसी)