Admission
File Photo

    Loading

    मुंबई. 11वीं ऑनलाइन प्रवेश (11th Online Admission) की तीसरी मेरिट लिस्ट (Third Merit List) घोषित की गई। इस सूची के लिए आवेदन (Application) करने वाले आधे से अधिक विद्यार्थी (Students) प्रवेश से वंचित है। दूसरी मेरिट लिस्ट की तुलना में तीसरी मेरिट लिस्ट के कटऑफ (Cut Off) में ज्यादा अंतर नहीं है। इसलिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले 1 लाख 10 हजार 461 विद्यार्थियों में से केवल 39 हजार 964 विद्यार्थियों को ही कॉलेज आवंटित किया गया है। मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों को संबंधित कॉलेज में जाकर 15 सितंबर तक प्रवेश लेना अनिवार्य है।

    जयहिंद कॉलेज ऑफ आर्ट्स और रूपारेल कॉलेज ऑफ कॉमर्स के कट ऑफ में कोई अंतर नहीं है। इन दोनों कॉलेजों की दूसरी और तीसरी सूची का कटऑफ 91 फीसदी है। रुइया कॉलेज के आर्ट्स के कटऑफ में 2 फीसदी की गिरावट आई है। जेवियर्स आर्ट्स का कट-ऑफ 94 से घटकर 93.2 फीसदी पर आ गया है। धानुकर का कॉमर्स का कट-ऑफ 90.2 फीसदी से 90 फीसदी हो गया है, जबकि विज्ञान के लिए जेवियर की कट-ऑफ 91 से घट कर 89.8 फीसदी हो गई है।

    कट ऑफ में गिरावट का अनुमान गलत

    विद्यार्थियों को उम्मीद थी कि तीसरी मेरिट लिस्ट की कटऑफ दूसरी मेरिट लिस्ट के मुकाबले दो से तीन फीसदी कम हो जाएगी, लेकिन विद्यार्थियों ने जो अनुमान लगाया था वह गलत हो गया, नतीजतन 70,497 विद्यार्थियों का नाम सूची में नहीं आया। उक्त विद्यार्थियों जिन कॉलेजों के चयन किया है उनका कट ऑफ हाई रहा जिसके चलते इन्हें एडमिशन नहीं मिला।

    क्या कहते है आंकड़े

    • उपलब्ध सीटें -1,19,333
    • आवेदन – 1,10,461
    • सीट आवंटन- 39,964
    • पहली पसंद का कॉलेज- 6916

    किस शाखा में कितना प्रवेश

    शाखा   आवेदन आवंटन
    आर्ट्स  8000    3152
    कॉमर्स 67,679  25,539
    साइंस    34,260  11,058
    एचसीवीसी 522   215

                          

    कुछ कॉलेजों का कटऑफ

    कॉलेज  आर्ट्स  कॉमर्स  साइंस
    केसी    87   90.4   88.4
    जयहिंद  91   92  88.2
    जेवियर  93.2  89.8
    रुइया   92.4 
    रुपारेल   89 90.4  91
    धानुकर 90 
    मीठीबाई  86.4  90.4 86.8

       (नोट- कुछ कॉलेजों में सीटें भर गई हैं।)