Cow Smuggling
फाइल फोटो

Loading

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra News) के नवी मुंबई (Navi Mumbai Crime) में अमानवीय तरीके से अवैध रूप से गायों को ले जाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक स्थानीय होटल मालिक ने रविवार को तलोजा एमआईडीसी रोड पर एक टेम्पो को तब रोका जब उसमें आठ गायों को पास के मुंबई की ओर ले जाया जा रहा था।  

तलोजा थाने के एक अधिकारी ने कहा कि गायों को टेम्पो के अंदर ठूंस-ठूंस कर भरा गया था और उचित परमिट, भोजन और अन्य आवश्यक चीजों के बिना उन्हें ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि बाद में, तलोजा में चारों आरोपियों के परिसर से चार और गायें दयनीय स्थिति में मिलीं।
 
अधिकारी ने बताया कि होटल मालिक की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने रविवार को चार लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम 1976, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।

(एजेंसी)