Caution: workers of Sevagram and Savangi hospitals also turned positive

Loading

मुंबई. जून महीने के पहले सप्ताह में मिल रहे कोराना मरीजों के मुकाबले मुंबई शहर में कोराना बहुत हद तक कंट्रोल हो गया है,  लेकिन उपनगर में अब कोराना का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. खासकर उपनगर के अंधेरी, जोगेश्वरी, गोरेगांव, मालाड, बोरीवली, दहिसर, मुलुंड, घाटकोपर, विक्रोली आदि इलाके में कोरोना में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मुंबई के चार वार्डों में कोराना मरीजों की संख्या 4000 को पार कर गई है. इसमें से तीन वार्ड उपनगर में हैं. 

मुंबई के ई वार्ड भायखला, जी दक्षिण वार्ड वर्ली, जी उत्तर वार्ड, दादर, एफ उत्तर  माटुंगा  में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर कंट्रोल कर लिया गया है.  इन वार्डों में कोरोना बढ़ने की दर 1.0 फीसदी या उससे भी कम है. जबकि मुंबई उपनगर के टी वार्ड में 3.5, आर मध्य वार्ड 3.5, एस वार्ड 2.9, एच पश्चिम 2.7, पी उत्तर वार्ड 2.7, आर दक्षिण वार्ड 2.6, आर उत्तर वार्ड 2.5 की दर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. शहर में डी वार्ड ही ऐसा वार्ड है जहां कोरोना बढ़ने की दर 2.1 फीसदी है. 

24 घंटे में मिले 1297 मरीज

शुक्रवार को मुंबई में कोरोना के 1297 नये मरीज मिले हैं. चार दिन तक मरीजों की संख्या कम होने के बाद अचानक फिर से बढ़ने लगी है. मुंबई में मरीजों की संख्या बढ़ कर 72,175 हो गई है. 39,744 मरीज ठीक हो चुके हैं और 4179 मरीजों की मौत हो चुकी है. मुंबई में 28,244 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. एक्टिव मरीजों में 800 मरीजों की हालत क्रिटिकल बनी हुई है. 

मुंबई में रिकवरी रेट 55.5 फीसदी 

मुंबई में कोराना मरीजों का रिकवरी रेट 55.5 फीसदी हो गया है. एक्टिव मरीजों का रेट 39.13 फीसदी और डेथ रेट 5.72 हो गया है. महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 5024 कोरोना के मरीज मिले हैं. राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 1,52,765 हो गई है. अब तक 7106 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मरीजों के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की है. 

के पूर्व  वार्ड- अंधेरी, जोगेश्वरी पूर्व  4989

जी उत्तर वार्ड- दादर, धारावी 4640

 के पश्चिम वार्ड – अंधेरी, जोगेश्वरी पश्चिम 4174

एस वार्ड – भांडूप , मुलुंड 4001

एल वार्ड- कुर्ला, साकीनाका 3909

एफ दक्षिण वार्ड-  परेल, शिवड़ी 3717

एन वार्ड- घाटकोपर 3689

ई वार्ड- भायखला, माझगांव 4558