ed ana rajiv

    Loading

    मुंबई. वर्ष 2014 से 17 के दौरान टॉप्स सिक्योरिटी कंपनी से संबंधित निविदा मामले में ईडी (ED) ने एमएमआरडीए आयुक्त (MMRDA Commissioner)  को नोटिस (Notice) जारी कर बयान दर्ज कराने उपस्थित रहने को कहा है। 

    इस चर्चित मामले को लेकर एमएमआरडीए आयुक्त को मिली नोटिस के बाद बताया गया कि यह मामला उस समय का है, जब एमएमआरडीए के आयुक्त पद पर यू.पी.एस मदान कार्यरत थे। मदान अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

    राजीव कल ईडी कार्यालय में

    सोमवार को ईडी की नोटिस मिलने के बाद एमएमआरडीए के आयुक्त आर. ए. राजीव ने निर्णय लिया कि वे मंगलवार को ईडी कार्यालय में हाजिर होंगे। एमएमआरडीए की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मामला भले ही पूर्ववर्ती आयुक्त के कार्यकाल से संबंधित है, परंतु मौजुदा आयुक्त आर.ए. राजीव मंगलवार को ईडी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना बयान देंगे।