27 people cheated of more than Rs 2 crore in the name of getting jobs in RBI
ठगी (फाइल फोटो सोशल मीडिया)

Loading

ठाणे: नवी मुंबई पुलिस (Navi Mumbai Police) ने ईरान के एक खजूर व्यापारी से करीब 4.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दो कंपनी के मालिकों ने शिकायतकर्ता से खजूर खरीदे लेकिन कथित तौर पर इसका भुगतान नहीं किया।

ईरानी व्यापारी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने वर्ष 2020 में ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह से मुंबई के दो व्यापारियों को खजूर के 23 कंटेनर भेजे थे। पुलिस के मुताबिक, खजूर की खेप प्राप्त होने के बाद आरोपियों ने जाली कागजात बनाकर व्यापारी को बेवकूफ बनाने की कोशिश की। आरोपियों ने यह दिखाया कि दुबई की उनकी एक सहयोगी कंपनी ने यह खजूर भेजे हैं।

पुलिस ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि खजूर की खेप का सारा पैसा करीब 4.36 करोड़ रुपये वास्तविक विक्रेता की बजाय दुबई की किसी कंपनी को भेजा गया। पुलिस के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद नवी मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने प्रारंभिक जांच की और बृहस्पतिवार को नवी मुंबई के एपीएमसी थाने में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।

(एजेंसी)