
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtr) की राजधानी मुंबई (Mumbai) के जोगेश्वरी क्षेत्र (Jogeshwari Area) के हीरा पन्ना मॉल (Heera Panna Mall) में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। जिसके चलते इलाके में अफरा तफरी मच गई। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौजूद है। दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
मुंबई फायर सर्विसेज के मुताबिक मॉल में लेवल 3 की आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की एक टीम ने लगभग 14 लोगों को बचाया है। इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है।
Maharashtra: Around 14 people were rescued by a team of fire brigade after a level 3 fire broke out in the Hira Panna Mall of the Jogeshwari area: Mumbai Fire Services https://t.co/kNCeMGdz6v
— ANI (@ANI) September 22, 2023
स्थानीय लोगों के मुताबिक मॉल में आग शाम 4 बजे के करीब लगी। आग लगने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि यह आग शाफ्ट सर्किट के चलते लगी। हालांकि, दमकल विभाग ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है।