
मुंबई: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को बुधवार को चिट्ठी लिखकर न्यूनतम साझा कार्यक्रम (Common Minimum Programme ) लागू करने की मांग की है। पत्र में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा कि पिछले दो वर्षों में कोरोना वायरस महामारी के कारण न्यूनतम साझा कार्यक्रम को ठीक से लागू नहीं किया जा सका है।
उन्होंने कहा, “अब जबकि महामारी की तीव्रता कम हो गई है, तो न्यूनतम साझा कार्यक्रम लागू किया जाना चाहिए। दलितों, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए योजनाएं बनानी चाहिए और लागू की जानी चाहिए।” एमवीए के तहत शिवसेना की अगुवाई में महाराष्ट्र सरकार गठित की गई थी जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) और कांग्रेस शामिल हैं।
NCP & Shiv Sena along with Sonia Gandhi discussed Common Minimum Programme (CMP) as we formed the govt. As pandemic has largely declined, we've reminded the govt that development of SCs, STs & OBCs should happen at the grassroots: Maharashtra Congress president Nana Patole pic.twitter.com/IdPRlJGv2B
— ANI (@ANI) March 30, 2022
पटोले ने मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि जब कांग्रेस एमवीए का हिस्सा बनने के लिए सहमत हुई थी तब “यह तय किया गया था कि सरकार न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर चलेगी।” पटोले का पत्र एमवीए में बेचैनी का संकेत देता है। पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए पटोले ने कहा कि उन्होंने ठाकरे को न्यूनतम साझा कार्यक्रम के बारे में चिट्ठी लिखी है, क्योंकि महामारी अब खत्म हो गई है।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का नेतृत्व करना जारी रखेगी।राकांपा की युवा इकाई की ओर से प्रस्ताव पारित कर पार्टी प्रमुख शरद पवार को संप्रग का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग के संबंध में पूछे गए सवाल पर पटोले ने कहा कि राकांपा कार्यकर्ता ऐसे प्रस्ताव पारित करने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा, “ कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा का विकल्प है और सिर्फ कांग्रेस ही संप्रग की अगुवाई करेगी।” (एजेंसी)