fire
File Photo

    नई दिल्ली/मुंबई. सुबह कि एक अन्य बड़ी खबर के अनुसार मुंबई (Mumbai) के कुर्ला में बीते रविवार की देर रात एक कपड़े के गोदाम में आग लग गई है। फिलहाल फायर बिग्रेड (Fire Brigade) की 4 टीमों ने इस आग पर काबू पा लिया हैं। इस बाबत फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि आग वैसे मामूली ही थी, जिसके चलते किसी के भी घायल होने की सुचना नहीं थी। 

    ऐसा  भी बताया जा रहा है कि गोदाम में कुछ मजदूर मौजूद थे, लें इन सभी को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं फायर सर्विस के अधिकारी के मुताबिक,फिलहाल घटनास्थल की आग बुझा दी गई है, लेकिन कोई चिंगारी नहीं बचे, इसलिए अब उसे ठंडा करने का भी काम अनवरत चल रहा है। दमकल विभाग के अधिकारी के अनुसार आग हलाव पूल इलाके में स्थित बदरु कंपाउंड में लगी।

    गौरतलब है कि बीते साल अप्रैल माह में भी मुंबई के कुर्ला स्थित स्क्रैप के एक गोदाम में आग लग गई थी।  दरअसल तब कुर्ला वेस्ट में गुरुद्वारा के पास सीएसटी रोड पर स्क्रैप मार्किट स्थित एक गोदाम मे ये भयंकर आग लगी थी।