CNG-PNG GAS PUMP
File Pic

Loading

मुंबई. गेल इंडिया की सहायक कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने रविवार को मुंबई और उसके आसपास के उपनगरों में संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) और घरेलू पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की कीमतों में कटौती की घोषणा की।

MGL ने CNG की कीमतों में 3 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की है। जबकि, PNG की कीमतों में 2 रुपये प्रति मानक घन मीटर (एससीएम) की कटौती की गई है। मुंबई में अब CNG 76 रुपये प्रति किलोग्राम और PNG 47 रुपये प्रति एससीएम मिलेगी। यह नई मध्यरात्रि से लागू होगी।

इससे पहले MGL ने अप्रैल में CNG सीएनजी की कीमत में 8 रुपये और PNG की कीमत में 5 रुपये प्रति एससीएम की कटौती की थी। तब कटौती से पहले CNG 87 रुपये प्रति किलोग्राम और PNG 54 रुपए प्रति एससीएम मिलती थी।