Mumbai Metro-3

    Loading

    मुंबई: मुंबई की कोलाबा-सीप्ज़ ​​मेट्रो रेल लाइन-3 (Mumbai Metro Rail-3) को पूरा होने में अभी दो से ढाई साल और लग सकते हैं, क्योंकि सुरंग का कुछ हिस्सा खोदने व स्टेशनों के निर्माण समेत कई काम बाकी हैं। 

    मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह मुंबई की पहली भूमिगत मेट्रो लाइन होगी, जो शहर के हवाई अड्डे को दक्षिण मुंबई तथा पश्चिमी उपनगरों से जोड़ेगी और इससे स्थानीय उपनगरीय ट्रेनों में भीड़ कम होने की भी उम्मीद है।

     

    एमएमआरडीए के महानगरीय आयुक्त एस.वी.आर. श्रीनिवास ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”मुंबई मेट्रो लाइन-3 को पूरा होने में कम से कम और दो से ढाई साल लगेंगे, क्योंकि डिपो के निर्माण के अलावा बहुत सारे काम बाकी हैं।”(एजेंसी)