Sanjay Raut

    Loading

    मुंबई: शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत (MP Sanjay Raut) पत्रा चॉल भूमि घोटाला मामले (Patra Chawl Land Scam Case) में विशेष पीएमएलए अदालत में पेश हुए। अदालत में राउत समेत पांच आरोपियों पर चार्ज-फ्रेमिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को अदालत में इस मामले में प्रारंभिक सुनवाई हुई। इसके बाद अगली तारीख 24 जनवरी 2023 को तय की गयी है।

    गोरेगांव पत्रा चाल पुनर्विकास मामले में 9 नवंबर को विशेष पीएमएलए अदालत ने संजय राउत को 2 लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया था। अब इस मामले में आरोप निर्धारण करने की प्रक्रिया शुरू हुई है। विशेष अदालत के न्यायाधीश राहुल रोकड़े के समक्ष सुनवाई शुरू हो गयी है। अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी।

    संजय राउत और प्रवीण राउत की हुई पेशी

    संजय राउत और प्रवीण राउत समेत पांच आरोपी अदालत में पेश हुए। जमानत मिलने के बाद यह उनकी पहली अदालत में पेशी थी। आरोप है कि गोरेगांव में गुरु आशीष कंपनी को पत्रा चाल के पुनर्विकास का काम दिया गया था। प्रवीण राउत ने इस जगह के एफएसआई को एक-दूसरे को बेच दिया है। यह करीब 1 हजार करोड़ रुपए का लेनदेन था।