Vande Bharat TRAIN

    Loading

    मुंबई: वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेनों का शुभारंभ 10 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करेंगे। सीएसएमटी (CSMT) से साईनगर शिर्डी वंदे भारत एक्सप्रेस (Sainagar Shirdi Vande Bharat Express) और मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Mumbai-Solapur Vande Bharat Express) मंगलवार को छोड़ कर रोजाना चलेंगी। 22223 मुंबई-साईंनगर शिर्डी वंदे भारत एक्सप्रेस 12 फरवरी से सीएसएमटी सबेरे 6.20 बजे प्रस्थान कर और उसी दिन 11.40 बजे साईंनगर शिर्डी पहुंचेगी। 

    22224 साईंनगर शिर्डी-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस 11 फरवरी से प्रतिदिन (मंगलवार को छोड़कर) शाम 5.25 बजे साईनगर शिर्डी से रवाना होकर रात 10.50 बजे मुंबई पहुंचेगी। इसका हाल्ट दादर, ठाणे और नासिक रोड होगा।

    मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस

    22225 मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस 11 फरवरी  से सीएसएमटी से प्रतिदिन (बुधवार को छोड़कर) 4.05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 10.40 बजे सोलापुर पहुंचेगी।  22226 सोलापुर-मुंबई वंदे भारत 11 फरवरी से प्रतिदिन (गुरुवार को छोड़कर) सोलापुर से सुबह 6.05 बजे रवाना होगी और उसी दिन 12.35 बजे मुंबई पहुंचेगी। इसका हाल्ट दादर, कल्याण, पुणे और कुर्दुवाडी होगा। 

    कल से शुरु होगी बुकिंग

    ट्रेन नंबर 22223/22224 और ट्रेन नंबर 22225/22226 के लिए बुकिंग 10 फरवरी को सभी पीआरएस काउंटरों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।