Water Cut in Mumbai
file pic

Loading

  • कांदिवली, बोरीवली, दहिसर में पानी की किल्लत
  • बोरीवली जलाशय का होगा स्ट्रक्चरल ऑडिट
  • मंगलवार को रहेगी जलापूर्ति प्रभावित

नवभारत न्यूज नेटवर्क
मुंबई: मुंबई (Mumbai) के बोरीवली हिल जलाशय का मंगलवार को स्ट्रक्चरल ऑडिट किया जाएगा। इसलिए जलाशय पूरी तरह से खाली किया जाएगा। तकरीबन 8 घंटे तक चलने वाले निरीक्षण कार्य के दौरान कांदिवली (Kandivali), बोरीवली (Borivali) और दहिसर (Dahisar) के कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित (Water Cut) रहेगी। बीएमसी प्रशासन ने लोगों से पानी बचाकर उपयोग करने की अपील की है। साथ ही मंगलवार के बाद अगले दो दिनों तक पानी छानकर व उबालकर पीने की सलाह लोगों को दी गई है। 

बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार  बोरीवली (पूर्व) में संजय गांधी राष्ट्रीय अभयारण्य में स्थित बोरीवली हिल जलाशय संख्या 2 के स्ट्रक्चरल ऑडिट का काम मंगलवार 9 जनवरी 2024 को दोपहर 1 बजे से रात 9 बजे के बीच किया जाएगा। इस अवधि में जलाशय पूरी तरह से खाली कर दिया जाएगा। निरीक्षण अवधि के दौरान आर सेंट्रल, आर साउथ, आर नॉर्थ डिवीजनों के कुछ क्षेत्रों में कम दबाव से पानी की आपूर्ति होगी। इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति केवल जलाशय संख्या 3 के माध्यम से की जाएगी। इन क्षेत्रों के रहवासियों से अनुरोध किया गया है कि मंगलवार को पानी का पर्याप्त भंडार रखें और पानी का संयमित उपयोग करें। उसके बाद अगले दो दिनों तक पानी मटमैला आने की संभावना है, इसलिए पानी छानकर और उबालकर पीएं। 
 

इन क्षेत्रों में रहेगी जलापूर्ति प्रभावित

आर/दक्षिण
कांदिवली (पूर्व) के महिंद्रा एंड महिंद्रा, गुंडेचा ठाकुर गांव और समता नगर, सरोवा कॉम्प्लेक्स 

आर/मध्य 
बोरीवली (पूर्व) के ला-बेल्लेजा और ला-वेस्टा इलाका

आर/उत्तर

दहिसर (पूर्व) के  शिव वल्लभ मार्ग, मारुति नगर, रावलपाड़ा, एनजी उद्यान, रीवर उद्यान, गावड़े नगर, भोईर नगर, मिनी नगर, एस. एन. दूबे मार्ग, संत कबीर मार्ग, ज्ञानेश्वर नगर, कोकनीपाड़ा, संत नामदेव मार्ग, वाघदेवी नगर, केशव नगर, राधाकृष्ण नगर, धारखाडी, सुहासिनी पावस्कर मार्ग, मेंडोडा कुम्पन, भोईर कंपाउंड, सिद्धनाथ मिश्रा कंपाउंड, संत मीराबाई मार्ग, राज नगर, सुयोग नगर , वैशाली नगर, नरेंद्र कॉम्प्लेक्स, केतकीपाड़ा , एकता नगर, टेलीफोन एक्सचेंज, घरतन पाड़ा नंबर 1 और 2, गणेश मंदिर मार्ग, अष्टविनायक चाल.

आर/उत्तर
दहिसर (पूर्व) के आनंद नगर, आशीष कॉम्प्लेक्स, एन. एल. कॉम्प्लेक्स, वीर संभाजी नगर, भाबलीपाड़ा, पराग नगर, लिंक मार्ग, गोवन मार्ग, छत्रपति शिवाजी महाराज कॉम्प्लेक्स, सुधींद्र नगर, देवयानी कॉम्प्लेक्स, महालक्ष्मी व सरस्वती कॉम्प्लेक्स, शक्ति नगर, सदगुरु छाया लेऊट बंगाली पाड़ा, महाकाली वाडी, मातृछाया गली, दहिसर भुयारी मार्ग, तारे कुंपण, अवधूत नगर, वर्धमान औद्योगिक क्षेत्र, सी. एस. मार्ग, दहिसर पुलिस स्टेशन क्षेत्र, किसान नगर, डायमंड इंडस्ट्री, नेशनल मिल कुंपण, रामानी, केतकीपाडा ऑनलाइन पंपिंग.