jobs
Representational Pic

Loading

नागपुर. राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के लिए सरकार की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय महा रोजगार मेला का आयोजन 2 व 3 दिसंबर को किया जा रहा है. कौशल्य, रोजगार, उद्योजकता व नावीन्यता विभाग के माध्यम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राज्यभर की करीब 1,000 कंपनियां सहभागी होंगी.

जिलाधिकारी इटनकर ने जिले के सभी आस्थापना को इस महा रोजगार मेला में सहभागी होकर रिक्त पदों की जानकारी www.rojgar.mahaswayam.gov.in वेबपोर्टल पर अपलोड करने की अपील की है ताकि आवश्यक मनुष्य बल की पूर्ति करने में मदद मिले व जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को अवसर प्राप्त हो. अधिक जानकारी या किसी तरह की तकनीकी अड़चन होने पर जिला कार्यालय के 0712- 2531213 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.