
नागपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने करीब 34 ट्रेनों को फिर से 15 दिनों के लिए कैंसिल कर दिया है. इनमें 22 एक्सप्रेस ट्रेनें हैं, जबकि 12 मेमू शामिल हैं. ये सभी ट्रेनें पहले से रद्द थी, जिनकी समयावधि को दोबारा बढ़ा दिया गया है.
इसमें नागपुर से गुजरने वाली पुरी-एलटीटी, एलटीटी-पुरी, हटिया-एलटीटी, एलटीटी-हटिया, बिलासपुर-बीकानेर, बीकानेर- बिलासपुर, नांदेड़- संतरागाछी, संतरागाछी-नांदेड़, विशाखापट्टनम-एलटीटी जैसी महत्वपूर्ण गाड़ियां शामिल हैं.
इसके अलावा इतवारी से रामटेक और रामटेक से नागपुर के मध्य चलने वाली मेमू भी 25 जून से 9 जुलाई तक नहीं चलेगी. साथ ही कोरबा गेवरा रोड एक्सप्रेस ट्रेन को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है.