arrested
(फाइल फोटो)

Loading

नागपुर. कामठी सैनिक छावनी परिसर में स्थित एक बंगले में सेंध लगाने वाले 4 आरोपियों को कामठी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने 1 लाख रुपये का माल जब्त किया है. पकड़े गए आरोपियों में गोरा बाजार निवासी चेतन रमेश पिल्ले (18), नेहाल सुनील नानेट (21), साहिल जमील खान (24) और अक्षय संजय पिल्ले (21) का समावेश है.

मेकोसाबाग निवासी कुणाल सिंह सुरेंद्र सिंह कपूर (46) का कामठी छावनी में पुराना बंगला है. 10 से 26 नवंबर के बीच आरोपियों ने बंगले की पिछली दीवार तोड़कर छप्पर की गैप से भीतर प्रवेश किया. 2 एसी, 2 मोबाइल, कैमरा, कपड़े और अन्य सामान सहित 1.52 लाख रुपये का माल चोरी कर लिया. पुलिस ने कपूर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ की. पुलिस को पता लगा कि छावनी से लगे गोरा बाजार परिसर के लड़के बंगलों से सामान चोरी करके अय्याशी कर रहे हैं.

खबर के आधार पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की और उपरोक्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनसे एसी यूनिट सहित 1 लाख रुपये का माल जब्त किया. इंस्पेक्टर दीपक भिताड़े, पीएसआई गोपीनाथ राखांडे, हेड कांस्टेबल रवींद्र गावंडे, विजय गाते, रमेश बंजारा, शारिक खान और विवेक दोरसेटवार ने कार्रवाई की.