Maharashtra Police Recruitment : 5 people caught copying during police recruitment in Maharashtra, 18,000 people took the exam
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    नागपुर. शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीपी अमितेश कुमार ने सभी जोन के डीसीपी को ज्यादा से ज्यादा प्रतिबंधक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके तहत बीते डेढ़ वर्ष में 136 अपराधियों को शहर से तड़ीपार किया गया. डीसीपी क्राइम चिन्मय पंडित को शिकायत मिली थी कि कई अपराधी तड़ीपार होने के बावजूद शहर में घूम रहे हैं. उन्होंने अपने सभी 5 यूनिट्स के अधिकारियों और कर्मचारियों को तड़ीपार अपराधियों की जांच और गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए.

    पुलिस ने जूनी मंगलवारी निवासी अशोक प्रीतम माटे, प्रतापनगर निवासी प्रणय उर्फ चिन्या अजय हाड़के, सिद्धार्थनगर, अजनी निवासी चंद्रमणि हीरालाल मेश्राम, इतवारी रेलवे स्टेशन निवासी चंदा प्रदीप ठाकुर, झिंगाबाई टाकली निवासी राकेश भारूलाल येसाने, जूनी मंगलवारी निवासी विजय उर्फ भैरव दिलीप डायरे और माटे चौक निवासी बंटी उर्फ माउजर सुनील मिश्रा को गिरफ्तार किया. बिना अधिकारियों से अनुमति लिए इन आरोपियों ने शहर में प्रवेश किया था. इनके खिलाफ धारा 142 के तहत कार्रवाई की गई.