nagpur-ramtek-loksabha-chunav-2024
नागपुर-रामटेक लोकसभा चुनाव 2024 (डिजाइन फोटो)

Loading

  • पहले दिन 70 ने लिया नामांकन फॉर्म
  • नागपुर से 45 और रामटेक से 25 नामांकन
  • रामटेक से रेस में खटीक समाज

नागपुर: नागपुर (Nagpur Lok Sabha Seat) एवं रामटेक लोकसभा सीट (Ramtek Lok Sabha Seat) के लिए पहले दिन कुल 70 इच्छुक उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म खरीदा।  इनमें नागपुर के 45 एवं रामटेक के 25 लोगों का समावेश है।  नागपुर सीट से एक इच्छुक उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल भी किया।  नागपुर सीट के लिए 45 लोगों ने 82 आवेदन पत्र एवं रामटेक सीट के लिए 25 लोगों ने 31 फॉर्म लिए हैं।  रामटेक लोकसभा सीट से शिवसेना ने खटीक समाज के कृपाल तुमाने को 2 बार उम्मीदवारी दी थी।  दोनों बार वे जीते और सांसद बने।  शिवसेना की टूट के बाद इस सीट पर भाजपा दावा कर रही है।  

तुमाने की टिकट संकट में देख खटीक समाज ने महाराष्ट्र विकास मंच के अध्यक्ष कार्तिक लारोकर को आगे किया है।  लारोकर ने नामांकन के पहले ही दिन अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आवेदन लिया।  उन्होंने दावा किया कि शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट नेता संजय राऊत से उन्होंने उम्मीदवारी की मांग की है।  वे साइकिल रैली के माध्यम से आवेदन लेने पहुंचे थे। 

महास्वामी पर्चा दाखिल करने वाले पहले उम्मीदवार

पहले दिन सोलापुर जिले के वेंकटेश्वर स्वामी महाराज ने अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है।  मीडिया से बातचीत में महाराज ने कहा किउनका आवेदन गडकरी के लिए है।  वे गडकरी के प्रशंसक हैं, उनसे प्यार करते हैं।  महाराज ने स्पष्ट किया कि वे गडकरी के पूरक उम्मीदवार हैं और गडकरी द्वारा अपना आवेदन दाखिल करने के बाद में अपना आवेदन वापस ले लूंगा।  नागपुर सहित 5 लोकसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिल करने का यह पहला दिन था। 

पहले ही दिन गडकरी के प्रिय वेंकटेश्वर स्वामी महाराज ने नागपुर में अपनी उम्मीदवारी दाखिल कर दी है।  वे मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रहते हैं।  गडकरी का काम बहुत बड़ा है।  उन्होंने करोड़ों रुपये की सड़कें बनवाकर देश में भारी विकास किया है।  स्वामी महाराज का एक अलग तर्क है कि उनकी उम्मीदवारी का आवेदन स्वीकार होते ही मैं अपना आवेदन वापस ले लूंगा।  वेंकटेश्वर स्वामी महाराज का कहना है कि हम गडकरी को भी प्रमोट करेंगे।