
नागपुर. सिटी में हुई भारी बारिश की तबाही का मंजर दूसरे दिन से ही दिखाई देने लगा था. उपमुख्यमंत्री फडणवीस के सख्त आदेशों के बाद से मनपा और जिला प्रशासन की ओर से राहत कार्य के लिए कमर कसी गई. इसके बावजूद कई इलाकों में त्रासदी का आलम होने का मामला उजागर होते ही अब मनपा प्रशासन की ओर से अलग-अलग स्तर पर एक साथ कार्य किया जा रहा है. जहां कुछ टीमों को नुकसान का पंचनामा करने में लगाया गया, वहीं जोन के सहायक आयुक्तों के साथ टीमें बनाकर पीड़ितों को राशन की किट वितरित करने में जुटाया गया है. उल्लेखनीय है कि बाढ़ के कारण लगभग 10,000 घरों में नुकसान होने का अनुमान लगाया गया था. जिसके अनुसार अब मनपा ने अनाज की 9,798 किट वितरित करने का लक्ष्य रखा है. जिसमें से मंगलवार को 3,370 किट का वितरण किया गया.
युद्धस्तर पर भीड़ा पूरा महकमा
बाढ़ के कारण उत्पन्न त्रासदी का आलम यह है कि जहां-तहां राहत की मांग की जा रही है. जिसे देखते हुए अब मनपा का पूरा महकमा युद्धस्तर पर राहत के लिए लगाए जाने की जानकारी आयुक्त चौधरी ने दी. आयुक्त की ओर से सभी विभागों को इसमें शामिल होकर लोगों को राहत देने के निर्देश दिए. मंगलवार की सुबह से ही अति. आयुक्त गोयल ने धरमपेठ जोन अंतर्गत प्रभावित इलाका काचीपुरा में लोगों से संवाद कर उन्हें अनाज की किट उपलब्ध कराई. इसी तरह से अन्य टीमों ने लक्ष्मीनगर जोन, गांधीबाग जोन, लकड़गंज जोन, आसीनगर जोन और मंगलवारी जोन में किट का वितरण किया. पीड़ितों को अस्थायी आधार के रूप में आटा, चावल, शक्कर, तेल, दाल, बेसन, मिर्ची पाउडर, नमक आदि सामग्री की किट उपलब्ध कराई जा रही है.
जारी रहेगा वितरण
बताया जाता है कि अगले कुछ दिनों तक बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों का जीवन पटरी पर आने तक किट का वितरण जारी रखने का मानस मनपा का है. धरमपेठ जोन में काचीपुरा के अलावा संगम चाल, सुरेन्द्रगढ़, हजारी पहाड़, सुदाम नगरी में उपायुक्त सुरेश बगड़े और सहायक आयुक्त प्रकाश वराडे तथा जोनल अधिकारी दीनदयाल टेंभेकर ने मोर्चा संभालकर किट वितरित किए. इसी तरह से लक्ष्मीनगर जोन में सहायक आयुक्त मिलिंद मेश्राम के मार्गदर्शन में स्वरूप नगर, फकीरावाड़ी, राहुल नगर, प्रियंका वाड़ी में राशन किट वितरित की गई. गांधीबाग जोन में काशीबाई मंदिर के पास, मातंग पुरा, बजेरिया, नंदाजी नगर, भूतेश्वर नगर, शिवाजी नगर, संत गुलाब बाबा मठ, आसीनगर जोन में भदन्त आनंद कौसल्यायन पीली नदी, संगम नगर, वनदेवी नगर, शिव नगर में किट वितरित बांटी गई. मंगलवारी जोन और लकड़गंज जोन में भी अधिकारियों की टीमों ने राशन कीट वितरित की.